हजारीबाग: देश लोकतंत्र का महापर्व बनाने जा रहा है. ऐसे में हर एक पार्टी अपनी पूरी दमखम के साथ चुनावी दंगल में उतर चुकी है. वोटरों को कैसे रिझाया जाए, इसे लेकर तरह-तरह की योजनाएं बनाई जा रही है. जहां कांग्रेस ने कंट्रोल रूम बनाया है तो भाजपा ने वार रूम बनाया है. भाजपा के वार रूम पर कांग्रेस ने तंज कसा है.
जानकारी देते डॉ अजय कुमार, झारखंड, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस ये भी पढ़ें-झारखंड के पहले चरण के चुनाव में CRPF जवानों की तैनाती, 114 कंपनियों रखेगी पैनी नजर
अब प्रत्याशी डोर टू डोर ना जा कर सोशल साइट् या फिर अन्य माध्यमों के जरिए आम जनता तक पहुंच रहे हैं. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने वार रूम बनाया है. जहां से पूरी गतिविधियों पर नजर रखी जाती है. वहीं, कांग्रेस ने कंट्रोल रूम बनाया है.
जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार से पूछा गया कि वार रूम और कंट्रोल रूम दोनों अलग-अलग शब्द क्यों है. तब उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वार पर विश्वास करती है. कभी एसटी पर वार, कभी महिलाओं पर वार, कभी गरीबी पर वार, इसलिए वो वार पर विश्वास करते है. जबकि कांग्रेस कंट्रोल रूम बोलते हैं क्योंकि सभी को नियंत्रित किया जाए.