हजारीबाग: कोरोना काल की लंबी अवधि के बाद जिले में सभी स्कूल खोल दिए गए हैं. ऐसे में बच्चें स्वस्थ रहे इसके लिए झारखंड सरकार स्कूलों में स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान की शुरुआत करने जा रही है. जिसके तहत बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा. राज्य सरकार के इस अभियान को लेकर हजारीबाग में व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
हजारीबाग में स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान की तैयारी, बच्चों को किया जाएगा जागरूक
हजारीबाग में स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान को लेकर तैयारी की जा रही है. अभियान के तहत 16 मार्च को जिला स्तर एवं 21 एवं 22 मार्च को प्रखंड स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. 24 से 30 मार्च तक विद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- झारखंड के राजभवन उद्यान का दीदार करना चाहते हैं तो इस रिपोर्ट को जरूर पढ़ें
हजारीबाग में स्वच्छता अभियान
हजारीबाग में स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे 2022 अभियान के तहत 16 मार्च को जिला स्तर एवं 21 एवं 22 मार्च को प्रखंड स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. 24 से 30 मार्च तक विद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. मुख्य सचिव झारखंड सरकार ने पत्र जारी कर कहा है कि कोरोना के बाद मार्च से सभी विद्यालय खुल गए हैं.इसलिए अपनी स्वच्छता के साथ-साथ अपने स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता संबंधी आदतों को आत्मसात करना आवश्यक है. इस आयोजन को हजारीबाग में भी सफल कराने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी कर ली है. हजारीबाग उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है. राज्य सरकार के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है उसे हजारीबाग में भी सफलतापूर्वक पूरा किया जाएगा.