हजारीबाग: मुस्लिम समुदाय के लिए रमजान का महीना बेहद खास माना जाता है. इस महीने में समुदाय के लोग दिन भर भूखे प्यासे रहकर ऊपर वाले से अमन शांति तरक्की के लिए दुआ करते हैं. हजारीबाग में नन्हे रोजेदार भी देखे जा रहे हैं जो कम उम्र में भी इस चिलचिलाती गर्मी में रोजा रखकर इबादत कर रहे हैं. हजारीबाग के नन्हे रोजेदार देश के अमन के लिए दुआ कर रहे हैं.
रोजेदारों के लिए कड़ा इम्तिहान
इस बार रमजान रोजेदारों के लिए कड़ा इम्तिहान वाला है. चिलचिलाती धूप और गर्मी में रोजेदारों का बुरा हाल है. इसके बाद भी उनके हौसले पस्त नहीं है. ऐसे में नन्हे रोजेदार किसी से कम नहीं हैं, जो दिन भर भूख प्यास को कुर्बान कर शाम में इफ्तार कर रहे हैं.