झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग: फुटपाथ दुकानदारों को लोन देने के लिए लगाया कैंप, पीएम स्वनिधि योजना का दिला रहे लाभ

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण प्रभावित फुटपाथ दुकानदारों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की है. हजारीबाग में भी शिविर लगाकर फुटपाथ दुकानदारों को इस योजना के तहत 10 हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है.

loan given under pm swanidhi yojana
पीएम स्वनिधि योजना के तहत दिया गया लोन

By

Published : Mar 7, 2021, 3:57 PM IST

हजारीबाग: वैश्विक महामारी कोरोना के कारण प्रभावित फुटपाथ दुकानदारों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की है. हजारीबाग में भी शिविर लगाकर फुटपाथ दुकानदारों को इस योजना के तहत 10 हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है, ताकि फुटपाथ व्यवसायी अपना कारोबार बढ़ा सकें.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हजारीबाग के जयनगर में एकसाथ उठी पिता-पुत्र की अर्थी, सिलीगुड़ी में सड़क हादसे में हुई थी मौत

सभी फुटपाथ दुकानदारों को मिलेगा लाभ

वैश्विक महामारी कोरोना का सबसे बुरा प्रभाव फुटपाथ दुकानदारों पर पड़ा है. लॉकडाउन होने के कारण ये घर में कैद रहे, जिससे इनका पूंजी खत्म होती चली गई. ऐसे में केंद्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की है. जिसके तहत रजिस्टर्ड फुटपाथ दुकानदारों को 10 हजार का लोन दिया जा रहा है. इस बाबत एसबीआई की हजारीबाग बाजार ब्रांच में भी कैंप लगाया गया. जहां जरूरतमंदों को लोन दिया गया. इस दौरान एसबीआई बाजार ब्रांच के मुख्य प्रबंधक विकास कुमार सिन्हा ने कहा कि ये योजना बेहद सकारात्मक है. हम लोग लोन भी दे रहे हैं और जो लोन लेने वाले फुटपाथ दुकानदार हैं उनको समझा भी रहे हैं कि उन्हें ये पैसे धीरे-धीरे किश्त में वापस करना है. ताकि भविष्य में भी आपको बैंक से मदद मिल सके.

खुश हैं व्यापारी

लाभुक अनिल कुमार साहू ने कहा कि कोरोना के दौरान हमारी ठेला गाड़ी बंद थी. अब खुला भी तो पूंजी न होने से व्यापार चलाना मुश्किल था. इस योजना के कारण मुझे मदद मिली है .अब मैं अपने व्यवसाय में और अधिक पूंजी लगाकर उसे गति देने की कोशिश करूंगा.

अब तक 700 से अधिक लोगों को मिल चुका है ऋण

सिटी मैनेजर कृष्णा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में करीब 1700 फुटपाथ दुकानदारों को चिन्हित किया गया है. सभी चिन्हित फुटपाथ दुकानदारों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है और उन्हें ऋण मुहैया कराया जा रहा है. अब तक हजारीबाग में 700 से अधिक लोगों को ऋण मुहैया कराया जा चुका है. जल्द ही अन्य लाभुकों को भी ऋण मुहैया कराया जाएगा. इस बाबत हम लोग लोग लोन देनें में मदद तो कर ही रहे हैं साथ ही साथ लाभुकों को बता भी रहे हैं कि लोन वापस कैसे करना है. इसी के साथ समय-समय पर निरीक्षण भी करेंगे ताकि ये पता चले कि लाभुक पैसा का सदुपयोग कर रहे हैं कि नहीं.

ऋण वापस करना बेहद जरूरी

फुटपाथ दुकानदार जो हमेशा पूंजी के कारण परेशान रहते हैं. केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई इस योजना का लाभ फुटपाथ दुकानदारों को मिल रहा है. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण ये है कि पैसा समय पर बैंक को वापस करें ताकि भविष्य में और भी लाभ मिल सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details