हजारीबाग: वैश्विक महामारी कोरोना के कारण प्रभावित फुटपाथ दुकानदारों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की है. हजारीबाग में भी शिविर लगाकर फुटपाथ दुकानदारों को इस योजना के तहत 10 हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है, ताकि फुटपाथ व्यवसायी अपना कारोबार बढ़ा सकें.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग के जयनगर में एकसाथ उठी पिता-पुत्र की अर्थी, सिलीगुड़ी में सड़क हादसे में हुई थी मौत
सभी फुटपाथ दुकानदारों को मिलेगा लाभ
वैश्विक महामारी कोरोना का सबसे बुरा प्रभाव फुटपाथ दुकानदारों पर पड़ा है. लॉकडाउन होने के कारण ये घर में कैद रहे, जिससे इनका पूंजी खत्म होती चली गई. ऐसे में केंद्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की है. जिसके तहत रजिस्टर्ड फुटपाथ दुकानदारों को 10 हजार का लोन दिया जा रहा है. इस बाबत एसबीआई की हजारीबाग बाजार ब्रांच में भी कैंप लगाया गया. जहां जरूरतमंदों को लोन दिया गया. इस दौरान एसबीआई बाजार ब्रांच के मुख्य प्रबंधक विकास कुमार सिन्हा ने कहा कि ये योजना बेहद सकारात्मक है. हम लोग लोन भी दे रहे हैं और जो लोन लेने वाले फुटपाथ दुकानदार हैं उनको समझा भी रहे हैं कि उन्हें ये पैसे धीरे-धीरे किश्त में वापस करना है. ताकि भविष्य में भी आपको बैंक से मदद मिल सके.
खुश हैं व्यापारी