हजारीबाग: बड़ा झील में नहाने गए 36 साल के दिलीप मलिक की डूबने की सूचना मिली है. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी शव झील से नहीं निकाला जा सका है. इस बाबत अब एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई है. टीम हजारीबाग पहुंचने वाली है और इसके बाद फिर से शव खोजने की कवायद की जाएगी.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग: इलाज के बाद 6 महीने के बच्चे की मौत, डॉक्टर ने कहा- अगर दोषी हुआ तो सजा के लिए तैयार
एनडीआरएफ की टीम करेगी शव की तलाश
हजारीबाग में बीते गुरुवार को बड़ा झील में दिलीप मलिक के डूबने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव निकालने की कोशिश भी की जा रही है. लेकिन 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी शव नहीं निकाला जा सका है. ऐसे में एनडीआरएफ की टीम रांची से हजारीबाग पहुंचने वाली है. इस बाबत पुलिस को भी घटनास्थल पर तैनात किया गया है.
तैरने के लिए झील में उतरा था दिलीप
बताया जा रहा है कि दिलीप मलिक कटिहार के रहने वाले थे. उनके दो बच्चे भी हैं. पूरा परिवार बड़ा झील के किनारे एकसाथ रहता था. दिलीप मलिक शहर में सफाई करने का काम करता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि उसे झील में नहाते हुए हुए देखा गया था. नहाने के दौरान वह तैरने के लिए झील में उतरा लेकिन वापस नहीं लौटा. ऐसे में स्थानीय लोगों ने उसके परिवार वालों को सूचना दी और फिर स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव निकालने की कोशिश की जा रही है. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है और लोग सुबह से ही झील के आसपास डटे हुए हैं.