झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग झील में नौका दौड़ का आयोजन, वोटरों को जागरूक करने का अनोखा कार्यक्रम - jharkhand news

देश लोकतंत्र का महापर्व मना रहा है. ऐसे में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो इसे लेकर जिला प्रशासन काफी सजग है. हजारीबाग में जिला प्रशासन ने हजारीबाग झील में नौका दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया. ये कार्यक्रम देर शाम तक चलेगी.

नौका दौड़ का आयोजन

By

Published : Apr 21, 2019, 11:06 AM IST

हजारीबाग: जिला प्रशासन ने हजारीबाग झील में नौका दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें जिले के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान छात्राओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला.

जानकारी देते रविशंकर शुक्ला, उपायुक्त, हजारीबाग

ये भी पढ़ें-दर-दर जा रहे रांची लोकसभा प्रत्याशी संजय सेठ, भाजपा के पक्ष में वोट करने की कर रहे अपील

इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सुबह 5:00 बजे से ही लोग झील परिसर पहुंचे और निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराया. ये कार्यक्रम देर शाम तक चलेगी. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वोटरों को जागरूक करना है और चुनाव में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करना है.

हजारीबाग के निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने सभी मतदाताओं को शपथ दिलाई. उन्होंने उनसे कहा कि वो अपने मताधिकार का उपयोग करें. शपथ कार्यक्रम के बाद नौका रेस का आयोजन किया गया. जिसमें बारी-बारी से लड़के और लड़कियों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में गिरिडीह जिले से आयोजकों को बुलाया गया है.

इस दौरान कार्यक्रम में सभी उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया. वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इसका लुफ्त उठाया. इसमें जो प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाएंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details