रांची: आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों से एक है. सरकार जहां इस कार्यक्रम के जरिए आम जनता की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान का दावा कर रही है वहीं बीजेपी पूरे कार्यक्रम को असफल बता रही है. लेकिन बीजेपी के ही सांसद बीजेपी के इस रूख से सहमत नहीं हैं और सरकारी कार्यक्रम की प्रशंसा कर रहे हैं. सांसद जयंत सिन्हा ने आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उसे हिट बताया है.
ये भी पढ़ें- सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अंचलाधिकारी पर लगा गंभीर आरोप, ग्रामीणों ने घेर कर किया हंगामा
फ्लॉप शो है झारखंड सरकार का कार्यक्रम
झारखंड सरकार के आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी ने फ्लॉप शो कहा है. उन्होंने सरकार जनता को भ्रम में रखकर कागजों पर काम निपटाने का आरोप लगाया. हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जयसवाल कहते हैं कि अगर सरकार को काम करने की इच्छा थी तो पहले जो आवेदन ब्लॉक में पड़े हुए थे उनका निष्पादन होना चाहिए था. जिस तरह से सरकार अपना कार्यक्रम चला रही है इसमें इक्का दुक्का व्यक्ति को ही लाभ मिल रहा है. प्रत्येक काम को दोबारा किया जा रहा है जिससे समय की बर्बादी हो रही है.