हजारीबाग: आने वाले कुछ महीनों में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में जनप्रतिनिधि अपनी पूरा ताकत लगा रहे हैं. हजारीबाग में भाजपा खेमे के विधायक मनीष जायसवाल ने आने वाले 3 महीने के लिए रूपरेखा तैयार कर ली है.
आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा ने कसी कमर, बनाया ये प्लान - Hazaribagh News
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने हजारीबाग में कमर कस ली है. भाजपा खेमे के विधायक मनीष जायसवाल ने आने वाले 3 महीने के लिए रूपरेखा तैयार कर ली है.
आने वाले 3 महीने में हजारीबाग में जमकर विकास के काम देखे जाएंगे. वैसे कार्य जो पेंडिंग पड़े रहे, उन्हें निष्पादन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो भी काम रुके हुए हैं, उन्हें गति देना प्राथमिकता होगी. मनीष जायसवाल ने इस बाबत अधिकारियों से बात भी की और कहा कि जो भी कार्य पेंडिंग पड़े हैं उन्हें तेजी दी जाए.
मनीष जायसवाल ने अपनी प्राथमिकताओं के गिनाते हुए कहा कि सड़क, बिजली और पानी के लिए युद्धस्तर पर काम किया जाएगा. उन्होंने सरकार से इस बाबत बात भी की है. उनका कहना है कि कई योजनाएं धरातल पर उतारी जाएंगी.