हजारीबागःजिले में बिरहोर जनजाति को मुख्य धारा में लाने के लिए प्रयास जारी हैं. उनके लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी क्रम में अब हर बिरहोर परिवार का बैंक अकाउंट खोला जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने रूपरेखा बना ली है, जिसके तहत पदाधिकारियों ने बिरहोर बस्ती जाकर अकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसका मुख्य उद्देश्य बिरहोर को सबल करना है.
दरअसल, बिरहोर परिवार को आर्थिक रूप से सबल करने के लिए हजारीबाग जिला प्रशासन कोशिश कर रहा है कि उन्हें लघु व्यापार से जोड़ा जा सके, ताकि वह अपनी आजीविका चला सकें. इस बाबत जिला प्रशासन ने पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि सभी बिरहोर परिवार के सदस्यों का बैंक अकाउंट खोला जाए जिससे उन्हें पैसा बचत करने की आदत पड़े. साथ ही साथ उनका भी बीमा हो सके जिससे कोई अनहोनी होने पर परिवार को आर्थिक रूप से मदद मिल सके.