झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिहार के कुख्यात अपराधी हजारीबाग से गिरफ्तार, बड़ी वारदात को देना चाहते थे अंजाम

हजारीबाग पुलिस ने बिहार के रहने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी हजारीबाग में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

criminal arrested from Hazaribag
criminal arrested from Hazaribag

By

Published : Oct 19, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 7:36 PM IST

हजारीबाग: पुलिस ने आज चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो बिहार में कई वारदात को अंजाम देने के बाद हजारीबाग में भी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. हजारीबाग एसपी को सूचना मिली थी कि बिहार के छह से सात कुख्यात अपराधी हथियार से लैस होकर कैनरी हिल के पास बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस को सफलता मिली है.

बिहार के कुख्यात अपराधियों के झारखंड में सक्रिय होने की सूचना मिलती रही है. हजारीबाग पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 6 से 7 कुख्यात अपराधी हथियार से लैस होकर कन्हरी रोड के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की जिसमें 4 अपराधी हथियार जिंदा कारतूस, मोबाइल, चार पहिया वाहन और मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गए. तीन अपराधी फरार होने में सफल रहे. जो फरार हुए हैं उनमें एक का नाम छोटू कुमार है और वह रामनगर कटकमदाग थाना इलाके का निवासी है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:जमीन के पैसे के लिए जननी का खून, आरोपी कातिल सलाखों के पीछे पहुंचे


हजारीबाग पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमे नाम शुभम कुमार, सुमित राज, प्रीतम कुमार है बिहार के नवादा जिले काे रहने वाले हैं. जबकि विवेक कुमार हजारीबाग के इचाक थाना इलाके का रहने वाला है. हजारीबाग पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला है कि शुभम कुमार उर्फ लड्डू ने बिहार में कई वारदातों को अंजाम दिया है.उसमें नालंदा पुआरी हाई स्कूल के पास तांबा लदा ट्रक लुटकांड, पटना में स्कॉर्पियो लूट और अलंकार ज्वेलर्स में जेवर लूट शामिल है. इसके अलावा वह नालंदा में ही दुकान में लूट, होटल में लूट और हत्या की वारदात को भी अंजाम दे चुका है. ऐसे में पुलिस इसकी गिरफ्तारी को बड़ी सफलता भी मान रही है.


हजारीबाग एसपी ने स्पष्ट किया है कि आने वाले समय में सभी को रिमांड पर लिया जाएगा और इन लोगों से गहन पूछताछ की जाएगी ताकि इनके गिरोह का खुलासा हो सके. पुलिस इनसे जानने की कोशिश करेगी कि इन्होंने किन-किन जगहों पर वारदात को अंजाम दिया है. इस बाबत हजारीबाग एसपी ने बिहार नालंदा के एसपी से भी संपर्क साध कर इसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी है.

Last Updated : Oct 19, 2021, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details