झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग: बालकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन, सैकड़ों की संख्या में दिखे बाल गोपाल

हजारीबाग के नगर भवन में संस्कार भारती संस्था द्वारा जनमाष्टमी के उपलक्ष्य में बालकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चे राधा-कृष्ण की वेशभूषा में नजर आए.

बालकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता

By

Published : Aug 25, 2019, 8:02 PM IST

हजारीबाग: जिले के नगर भवन में संस्कार भारती की ओर से बालकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 100 से भी ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में बच्चे राधा-कृष्ण के रूप में नजर आए. इस दौरान बच्चों ने नृत्य के साथ कई तरह के कार्यक्रम भी पेश किया.

देखें पूरी खबर

बचपन से ही बच्चों में भारतीय संस्कृति को भरने के लिए संस्कार भारती कई प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन नगर भवन में किया गया. जहां शहर और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने हिस्सा लिया.

वहीं, कृष्ण के रूप में छोटे-छोटे नन्हें बच्चों ने सभागार में उपस्थित लोगों का अपने नटखट अंदाज से मन मोह लिया. प्रतियोगिता के आयोजन से नगर भवन मथुरा वृंदावन जैसा दिखा. जहां बाल प्रतिभागियों ने कृष्ण की बाल-लीला की याद दिलाई.

कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए कृष्ण और राधा से जुड़े गीतों पर बच्चों ने नृत्य पेश किया, जो आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा. वहीं, संस्कार भारती की ओर से तमाम प्रतिभागियों के बीच प्रशस्ति पत्र और खिलौना देकर हौसला बढ़ाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details