हजारीबाग:जिला हजारीबाग समृद्ध इतिहास के लिए पूरे देश भर में जाना जाता है. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान आजादी के दीवानों के लिए यह तीर्थ स्थल से कम नहीं था, जहां महात्मा गांधी से लेकर सुभाष चंद्र बोस तक ने आकर अंग्रेजों के खिलाफ हुंकार भरी थी. वर्तमान में हजारीबाग के लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में पहले आजादी के दीवानों को कैद करके रखा जाता था. वहीं हजारीबाग की दो विभूतियों ने संविधान निर्माण में भी अहम भूमिका निभाई थी.
पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है. बहुत से लोगों के परिश्रम और त्याग के बाद हमने आजादी पाई और आजादी पाने के बाद देश कैसे चले इसके लिए संविधान निर्माण भी किया गया. संविधान निर्माण करने में कई लोगों की अहम भूमिका रही, जिसमें हजारीबाग की दो शख्सियत छोटानागपुर केसरी बाबू राम नारायण सिंह और केबी सहाय का योगदान अविस्मरणीय है. आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर इन दोनों वीर सपूतों को ईटीवी भारत नमन करता है. हजारीबाग में पढ़े-लिखे दोनों सपूतों ने अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई में भी अहम भूमिका निभाई है.
संविधान निर्माण में भूमिका
बाबू राम नारायण सिंह 1921 से लेकर 1944 तक 10 साल, अलग-अलग समय में जेल में रहे. बाबू राम नारायण 1927 से लेकर 1946 तक केंद्रीय विधानसभा के सदस्य के रूप में अपने विचारों से राष्ट्रवाद की धारा प्रवाहित करते रहे. संविधान सभा की प्रथम कार्यवाही 9 दिसंबर 1946 को शुरू हुई थी. संविधान सभा में उन्होंने सदस्य के रूप में रामनारायण बाबू पंचायती राज, शक्तियों का विकेंद्रीकरण, मंत्री और सदस्यों का अधिकतम वेतन 500 करने की वकालत की थी.
संविधान सभा में ही बाबू राम नारायण ने कहा था कि देश के प्रधानमंत्री को प्रधानसेवक कहा जाए और नौकरशाह लोक सेवक के रूप में जाने जाएं. ऐसा इसलिए कि राजतंत्र की आत्मा कहीं लोकतंत्र में प्रवेश न कर जाए, इस बात का उन्हें डर था. मंत्रिमंडल को सेवक मंडल के रूप में अपनाया जाए. आज स्वर्गीय राम नारायण सिंह के परिजन खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं. उनका कहना है कि 'हमारे दादा ने जो सपना देखा था, जो बातें कहीं थीं, आज के समय में चरितार्थ हो रहा है, जो उनके दूरदर्शी होने का परिचायक है'.
ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, होटल, लॉज सहित कई स्थानों में हुई छापेमारी
हजारीबाग के पहले सांसद
हजारीबाग से वह पहले सांसद बने, लेकिन उन्होंने चुनाव किसी पार्टी के बैनर तले न लड़ कर निर्दलीय लड़ा और इस बात को बताया कि व्यक्ति विशेष होता है, पार्टी विशेष नहीं होती. आज बाबू राम नारायण सिंह के लिखे दस्तावेज का अंश संविधान में इस बात का परिचायक है कि छोटे से घर में जन्म लेने वाले की सोच इतनी बड़ी थी कि उनके सामने महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, जवाहरलाल नेहरू जैसे नेता नतमस्तक थे.