झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मरीजों को जीवन देने वाला एम्बुलेंस खुद है बीमार, लोग हो रहे परेशान - विवेक किशोर

हजारीबाग के चकुलशा प्रखंड में दो एम्बुलेंस लावारिस अवस्था में पड़ी है. एम्बुलेंस चालू नहीं होने से लोगों को मरीज ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं प्रशासन इस समस्या को लेकर चुप बैठी है.

दो एम्बुलेंस लावारिश अवस्था में पड़ी

By

Published : Sep 5, 2019, 5:08 PM IST

हजारीबाग: जिले के चलकुशा प्रखंड मुख्यालय में दो एम्बुलेंस लावारिस अवस्था मे पड़ी है. वहीं, दूसरी ओर एम्बुलेंस के नहीं रहने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस बारे में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ड्राइवर नहीं होने के कारण एम्बुलेंस लावारिस अवस्था में हैं.

देखें पूरी खबर


जानकारी के अनुसार, एक एम्बुलेंस पूर्व सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय ने आदर्श ग्राम पंचायत चटकरी के लिए दिया था. वहीं दूसरा एम्बुलेंस बरकट्ठा विधायक जानकी प्रसाद यादव ने दिया था. लेकिन एम्बुलेंस की मेंटेनेंस और ड्राइवर की सुविधा नहीं होने के कारण मरीजों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है.

ये भी देखें- हजारीबाग में दिखा झारखंड पुलिस का बर्बर चेहरा, 70 वर्षीय बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा


एम्बुलेंस के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक किशोर ने कहा कि इस संबंध में कोई लिखित आदेश नहीं मिला है. एम्बुलेंस के लिए न कोई ड्राइवर है, न ही देख रेख की कोई व्यवस्था है. वहीं, लोगों का कहना है कि अगर प्रखंड वासियो एम्बुलेंस मिल जाता तो यह यहां के लिए संजीविनी साबित होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details