हजारीबाग: जिले के चलकुशा प्रखंड मुख्यालय में दो एम्बुलेंस लावारिस अवस्था मे पड़ी है. वहीं, दूसरी ओर एम्बुलेंस के नहीं रहने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस बारे में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ड्राइवर नहीं होने के कारण एम्बुलेंस लावारिस अवस्था में हैं.
जानकारी के अनुसार, एक एम्बुलेंस पूर्व सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय ने आदर्श ग्राम पंचायत चटकरी के लिए दिया था. वहीं दूसरा एम्बुलेंस बरकट्ठा विधायक जानकी प्रसाद यादव ने दिया था. लेकिन एम्बुलेंस की मेंटेनेंस और ड्राइवर की सुविधा नहीं होने के कारण मरीजों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है.