हजारीबाग: कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी दुनिया जंग लड़ रहा है. इस जंग में स्वास्थ्य और सफाईकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है. ऐसे में एंबुलेंस कर्मियों का भी योगदान कम नहीं है. हजारीबाग में 12 ऐसे एंबुलेंस कर्मी हैं जो अपनी सेवा दे रहे हैं. इनमें कई ऐसे हैं जिन्होंने अपनी शादी की तारीख तक बदल दिया है तो कई ऐसे हैं जो घर में 1 साल के बच्चे को पिछले 50 दिनों से देखा तक नहीं है.
एंबुलेंस कर्मियों की है जिम्मेवारी
इन दिनों पूरे देश भर से मजदूरों का आने का दौर शुरू हो चुका है. हजारीबाग में भी अब तक 5,000 के आसपास मजदूर अपने घर को लौट चुके हैं. ऐसे में कई प्रवासी मजदूर हैं जो रेड जोन से भी पहुंच रहे हैं. उनका स्वास्थ्य जांच करके सरकारी क्वॉरेंटाइन भवन में रखा गया है. जिनमें से हजारीबाग में 6 पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में उन लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर से अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेवारी एंबुलेंस कर्मियों की ही है.
एंबुलेंस कर्मी 24x7 दे रहे योगदान
ये एंबुलेंस कर्मी अपना सत प्रतिशत योगदान दे रहे हैं. हजारीबाग में तीन 108 एंबुलेंस सेवा में लगाए गए हैं. जिसमें 12 कर्मी लगे हुए हैं. इनमें से दो ऐसे एंबुलेंस कर्मी है जिन्होंने अपनी शादी की तारीख वायरस के संक्रमण के कारण बदल दिया है. उनका कहना है कि इस वक्त शादी से अधिक जरूरी अपनी सेवा देना है. इस कारण ये लोग पूरी शक्ति और ईमानदारी के साथ सेवा दे रहे हैं और दिन- रात अपने काम में जुटे हुए हैं.