झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग में 2 मेगालिथ पत्थरों के बीच से दिखता है अद्भुत खगोलीय नजारा, जुटते हैं कई खगोलशास्त्री - Amazing view from 2 megalith stones

23 सितंबर खगोलीय दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण दिन के रूप में जाना जाता है. इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर करवट लेता है. सूर्य के इस करवट को हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड के पखरी बरवाडी स्थित इक्विनॉक्स मे देखने को मिलता है. जिसे देखने के लिए कई खगोलशास्त्री यहां पहुंचते हैं.

2 मेगालिथ पत्थरों के बीच से दिखता है अद्भुत नजारा

By

Published : Sep 23, 2019, 2:31 PM IST

हजारीबाग: जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर बड़कागांव प्रखंड स्थित पंकरी बरवाडी में हर साल 2 दिन होने वाली अद्भुत खगोलीय घटना इस साल फिर घटित हुई. पहली बार हजारीबाग के शुभाशीष दास ने दुनिया को बताया था कि यहां दो पत्थरों के बीच से सूर्य की बदलती करवट को देखा जा सकता है, और समय का अंदाजा लगाया जा सकता है.

देखें पूरी खबर


जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय खगोलविद यहां आए और इसके बारे में विस्तार से अध्ययन भी किया. इस क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय पहचान भी दी गई. 23 सितंबर को सूर्योदय के अद्भुत नजारे को देखने के लिए खगोल प्रेमी समेत हजारों लोग यहां पहुंचते हैं. यह नजारा 2 मेगालिथ पत्थरों के बीच बने 'V' आकार के खड्डे में दिखाई पड़ता है. देखा जाए तो, यह खगोलशास्त्रियों के लिए खुली वेधशाला है. जहां आकर वो रिसर्च कर सकते हैं. यहां के स्थानीय बताते हैं कि प्राचीन काल में आदिवासी समाज के लोग समय देखने के लिए और सूर्य के उत्तरायण से दक्षिणायन होने के लिए इस पत्थरों का उपयोग किया करते थे.

स्थानीय लोगों से बातचीत


क्या है एक्विनोक्स
खगोल शास्त्र के अनुसार हर 21 मार्च और 23 सितंबर को दिन रात बराबर होने के कारण सूर्य की किरणें विषुवत रेखा पर पड़ती हैं. इस कारण पृथ्वी पर दिन और रात बराबर होते हैं. 23 सितंबर को उत्तरी गोलार्द्ध में शरद ऋतु होती है, जबकि दक्षिणी गोलार्द्ध में वसंत ऋतु होती है. पृथ्वी की घूर्णन के कारण दिन-रात और ऋतु का परिवर्तन होता है इस कारण 21 मार्च को दिन और रात बराबर होते हैं, इसलिए सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर करवट लेते दिखता है.

ये भी पढ़ें- धनबाद: विकास का कड़वा सच, आजादी के 70 साल बाद भी ग्रामीणों को एक अदद सड़क का इंतजार


खतरे में है मेगालिथ स्थल
इस ऐतिहासिक और भौगोलिक स्थल के आसपास के क्षेत्रों में कोयला खदान है. जिसके कारण क्षेत्र के अस्तित्व पर खतरा मंडराता है. इसके साथ ही खुला क्षेत्र होने के कारण कई असामाजिक तत्व रात में दिखते हैं. यहां किसी भी तरह का संरक्षण क्षेत्र में देखने को नहीं मिल रहा है. सरकारी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि का भी ध्यान इस क्षेत्र पर नहीं है. कई अधिकारियों ने क्षेत्र का भ्रमण भी किया है और सिर्फ आश्वासन दिया गया, लेकिन क्षेत्र का संरक्षण अब तक नहीं हुआ है. जरूरत है कि इस क्षेत्र को संरक्षित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details