हजारीबाग:जिले मेंहाई प्रोफाइल ठगी करने का मामला आया है. जिसमें एक युवक से नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपए की ठगी की गई. आरोपी का नाम मोहम्मद जावेद है लेकिन इसने अपना नाम बदलकर ऋषभ शर्मा रख लिया है.
पुलिस के शिकंजे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोपी, ऐसे बनाता था शिकार - नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपए की ठगी
हजारीबाग पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. इस पर आरोप है कि इसने युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपए की ठगी की है.
मेरु निवासी विनय कुमार बताया कि इसमें हजारीबाग सदर अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे एक लाख की ठगी हुई है. आरोपी ने एक अन्य युवक से डीसी ऑफिस में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपए की ठगी है. इसका एक अन्य साथी ओम प्रकाश सिंह बताया जा रहा है जो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
ये भी पढ़ें:हजारीबाग में महापाप, दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में महिला और नाबालिग के साथ गैंगरेप
जानकारी के अनुसार, इस मामले को लेकर अब जांच तेज कर दी गई है. यह भी आशंका लगाई जा रही है कि आरोपी मोहम्मद जावेद उर्फ ऋषभ शर्मा एक बड़ा सिंडिकेट चला रहा था. इसके तार कहीं ना कहीं बहुत दूर तक फैले हुए हैं.