झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पुलिस के शिकंजे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोपी, ऐसे बनाता था शिकार - नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपए की ठगी

हजारीबाग पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. इस पर आरोप है कि इसने युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपए की ठगी की है.

cheating in the name of getting jo
cheating in the name of getting jo

By

Published : Sep 28, 2021, 10:11 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 10:21 PM IST

हजारीबाग:जिले मेंहाई प्रोफाइल ठगी करने का मामला आया है. जिसमें एक युवक से नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपए की ठगी की गई. आरोपी का नाम मोहम्मद जावेद है लेकिन इसने अपना नाम बदलकर ऋषभ शर्मा रख लिया है.

मेरु निवासी विनय कुमार बताया कि इसमें हजारीबाग सदर अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे एक लाख की ठगी हुई है. आरोपी ने एक अन्य युवक से डीसी ऑफिस में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपए की ठगी है. इसका एक अन्य साथी ओम प्रकाश सिंह बताया जा रहा है जो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

पुलिस और भुक्तभोगी का बयान
हजारीबाग सदर थाना में कुमुद रंजन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. वे हजारीबाग बड़ा बाजार में कोचिंग चलाते हैं. उसका आरोप है कि उसके छोटे भाई प्रियरंजन से सीसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर ₹25 लाख रुपए की ठगी की है. उन्होंने बताया कि उसे जॉइनिंग लेटर भी दे दिया गया था. जब जॉइनिंग लेटर लेकर प्रियरंजन सीसीएल कार्यालय गया तो पता चला कि लेटर ही फर्जी है. ऐसे में उसके घर जाकर पैसा वापस मांगने की जब दबाव बनाया तो उसने चार चेक भी दिए. लेकिन चारों चेक बाउंस कर गए. ऐसे में पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करवाया है.

ये भी पढ़ें:हजारीबाग में महापाप, दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में महिला और नाबालिग के साथ गैंगरेप

जानकारी के अनुसार, इस मामले को लेकर अब जांच तेज कर दी गई है. यह भी आशंका लगाई जा रही है कि आरोपी मोहम्मद जावेद उर्फ ऋषभ शर्मा एक बड़ा सिंडिकेट चला रहा था. इसके तार कहीं ना कहीं बहुत दूर तक फैले हुए हैं.

Last Updated : Sep 28, 2021, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details