झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मामला मैनेज करने के लिए एएसआई ने मांगे 5000, तो पीड़ित ने की एसीबी में शिकायत, आरोपी गिरफ्तार - ACB arrested

रामगढ़ जिले के बरकाकाना थाना क्षेत्र के रहने वाले संजोग कुमार ने हजारीबाग एसीबी टीम को शिकायत की थी कि एएसआई अर्जुन कुमार केस मैनेज करने के नाम पर 5 हजार रूपये घूस मांग रहे हैं. इसको लेकर लगातार एएसआई की ओर से उनपर दबाव बनाया जा रहा है. सूचना पर एसीबी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अर्जुन ठाकुर को रंगे हाथ घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी एएसआई अर्जुन ठाकुर

By

Published : Apr 25, 2019, 4:37 AM IST

हजारीबाग: एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारीबाग में घूस देने के आरोप में एएसआई अर्जुन ठाकुर को गिरफ्तार किया है. अर्जुन ठाकुर रामगढ़ के बड़का काना थाना में पदस्थापित है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

दरअसल रामगढ़ जिले के बरकाकाना थाना क्षेत्र के रहने वाले संजोग कुमार ने हजारीबाग एसीबी टीम को शिकायत की थी कि एएसआई अर्जुन कुमार केस मैनेज करने के नाम पर 5 हजार रूपये घूस मांग रहे हैं. इसको लेकर लगातार एएसआई की ओर से उनपर दबाव बनाया जा रहा है. सूचना पर एसीबी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अर्जुन ठाकुर को रंगे हाथ घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.

संजोग कुमार ने रामगढ़ एसपी को आवेदन दिया कि उसकी बहन आरती कुमारी को शादी कर छोड़ देने और जान से मारने की धमकी उसके ससुराल वाले दे रहे हैं. मामले की जांच स्थानीय थाना में पदस्थापित अर्जुन ठाकुर को दी गई. अर्जुन ठाकुर ने दबाव बनाया की केस मैनेज करने और रिपोर्ट भेजने के लिए 5 हजार रूपये लगेंगे. एसपी एसीबी अश्वनी कुमार सिन्हा ने बताया कि इस बाबत एक दल बनाया गया और आरोपी एएसआई को घूस लेते गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details