गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के सरिया रोड में शनिवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर हीं मौत हो गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के दोंदलो पंचायत अंतर्गत ढिबरा निवासी विजय कुमार साव के रूप में की गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बगोदर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी घटनास्थल पहुंचे हुए थे. इधर घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गिरिडीहः ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, घर में छाया मातम - गिरिडीह में सड़क दुर्घटना
बगोदर थाना क्षेत्र के सरिया रोड में सड़क दुर्घटना घटी. इस दौरान बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.
शव
बाइक में लगी आग
घटना के बाद बाइक में आग लग गई. इससे बाइक भी पूरी तरह से जल गई. पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है.