गिरिडीहः जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने सुसाइड करने से पहले एक नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने आत्महत्या करने के पीछे कोरोना पॉजिटिव होने की बात लिखा है. घटना बिरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत भरकठ्ठा की है. मृतक के परिजनों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दिए बिना ही शव का दाह-संस्कार कर दिया. पुलिस को मामले की जानकारी घटना के एक दिन बाद मिली है, जिसके बाद से छानबीन में जुटी हुई है.
बरकट्ठा गांव में 19 अप्रैल की देर रात एक युवक ने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद उसके परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया. परिजनों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना को नहीं दी. बिरनी थाना पुलिस को मामले की जानकारी घटना के एक दिन बाद 20 अप्रैल को मिली, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरु कर दी.
इसे भी पढे़ं:-कोरोना योद्धा: मुखिया ने निजी खर्च से पंचायत को कराया सेनेटाइज, लोगों को बांटे साबुन और मास्क
सुसाइड नोट में लिखा है कोरोना पॉजिटिव होने की बात
युवक का नाम सुरेश पंडित है. उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं कोरोना वायरस से ग्रसित हूं. मुझे माफ कर देना न जाने यह वायरस कहां- कहां चला जाएगा, लेकिन आप धैर्य बनाकर रखें और ससमय इलाज कराएं आपको कुछ नहीं होगा. पत्र में उसने लिखा है कि मेरे परिवार वालों को इस बात का पता नहीं हैं इसलिए माफ कर देना, कोई किसी पर आरोप नहीं लगाएं यह एक विश्वव्यापी वायरस है इसलिए इसका सामना करना पड़ेगा.
शादी समारोह में गया था युवक
सुसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि हो सकता है मुझे कोरोना इसलिए हुआ की मैं एक शादी समारोह में गया था, वहीं से संक्रमित होने की संभावना हुई है. बताया जाता है कि युवक होनहार था और वह सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रेशर में रहता था.