गिरिडीहः तिसरी प्रखंड के बुटबरिया गांव के एक युवक ने फांसी लगा जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही तिसरी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. घटना के पीछे एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग को कारण बताया जा रहा है.
प्रेम प्रसंग में युवक ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस - Youth commits suicide in Giridih
गिरिडीह के तिसरी में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के पीछे प्रेम प्रसंग को कारण बताया जा रहा है. इसे लेकर मृतक की पत्नी ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. बुधवार की रात को ही उसका पति घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा और गुरुवार को पता चला की उसके पति ने आत्महत्या कर ली है.
इसे लेकर मृतक की पत्नी रिंकू देवी ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. बुधवार की रात को ही उसका पति घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा. गुरुवार को जानकारी मिली कि उसके पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. रिंकू का कहना है कि उसके पति के आत्महत्या का कारण एक लड़की है. बताया कि उसके पति का प्रेम प्रसंग एक लड़की से चल रहा था. मना करने पर भी वे नहीं मान रहे थे. इसी तनाव में उसके पति ने आत्महत्या की है, इधर थाना प्रभारी उत्तम उपाध्याय ने कहा कि युवक ने आत्महत्या की है. घटना के पीछे के कारणों की पड़ताल की जा रही है.