झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

उसरी वाटरफॉल में फंसा युवक, चारों तरफ है पानी, देखें वीडियो - उसरी वाटरफॉल गिरिडीह की खबरें

गिरिडीह वाटरफॉल में एक युवक पानी के बीचों-बीच चट्टान में फंस गया है. सूचना पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है और बचाव दल की मदद से युवक को निकालने का प्रयास जारी है.

young man stuck in Usri Waterfall giridih, news of Usri Waterfall giridih, young man stuck in water, गिरिडीह उसरी वाटरफॉल में फंसा युवक, उसरी वाटरफॉल गिरिडीह की खबरें, गिरिडीह में पानी के बीच फंसा युवक
पानी के बीच फंसा युवक

By

Published : Sep 11, 2020, 9:21 PM IST

गिरिडीह:जिले के उसरी वाटरफॉल में एक युवक पानी के बीच चट्टान में फंसा हुआ है. शुक्रवार की देर शाम युवक पर लोगों की नजर पड़ी. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

देखें पूरी खबर

पानी के बीचों-बीच चट्टान में फंसा युवक

सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. खंडौली से बचाव दल को बुलाया गया है. बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम को कुछ लोग उसरी वाटरफॉल की तरफ गए थे. इसी बीच लोगों ने देखा की पानी के बीचों-बीच चट्टान में एक युवक फंसा हुआ. लोगों ने शोर मचाना शुरू किया.

ये भी पढ़ें-नक्सली गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुका है अंजाम

युवक को निकालने का प्रयास

इसकी सूचना डीएसपी टू संतोष कुमार मिश्र के साथ-साथ मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को दी गई. सूचना के बाद पुलिस एक्टिव हुई और बचाव दल भी बुलाया गया. पुलिस ने कहा कि पानी में फंसे युवक को निकालने का प्रयास चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details