गिरिडीह: बगोदर विधानसभा क्षेत्र के अलपीटो में गुरुवार को रात्रि में बिजली करंट से एक युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम महेश यादव है. आठ दिन पहले ही महेश के दादा का भी निधन हो गया था और फिर उसकी भी मौत हो गई. आठ दिनों में एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से परिवार में मातम का माहौल है.
गिरिडीह में बिजली करंट से युवक की मौत, आठ दिन पूर्व दादा का हुआ था निधन - गिरिडीह में युवक की मौत
गिरिडीह के अलपीटो में रात में बिजली करंट से एक युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम महेश यादव है. आठ दिन पूर्व ही महेश यादव के दादा का भी निधन हो गया था और फिर महेश यादव की भी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-रांची में सात वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी रिश्तेदार की पिटाई कर पुलिस को सौंपा
इधर, घटना की सूचना मिलने पर बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो और भाजपा नेता छोटेलाल यादव ने शुक्रवार को सुबह अलपीटो गांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर हिम्मत बंधाई. पूर्व विधायक ने इस घटना को दुखद बताया. घर में गरूड़पुरान का कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम के दौरान बिजली कटने पर महेश यादव बिजली तार को हटाकर जेनरेटर चालू करने की तैयारी कर रहा था. इस दौरान बिजली आ गई और वह बिजली की एलटी तार के संपर्क में आ गया. इससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल हो गया है.