झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

तालाब में डूबने से मजदूर की मौत, बाल-बाल बचा साथी

गिरिडीह के गावां में एक व्यक्ति की मौत तालाब में डूबने से हो गई. बता दें कि डूब रहे मजदूर को बचाने गया उसका साथी भी डूबने लगा, जिसे किसी तरह बचाया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Worker died due to drowning in pond in giridih, Worker died due to drowning in pond, news of giridih police station, गिरिडीह में तालाब में डूबने से मजदूर की मौत, तालाब में डूबने से मजदूर की मौत, गिरिडीह थाने की खबरें
मजदूर का शव

By

Published : Jul 17, 2020, 9:29 PM IST

गिरिडीह: गावां गर्ल्स हाई स्कूल के पास स्थित नैयकी आहार में शुक्रवार को नहाने के दौरान तालाब में डूबने से एक 30 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई. जबकि उसे बचाने के प्रयाय में उसका साथी पानी में डूबने लगा, जिसे ग्रामीणों ने बचा लिया.

एक की मौत, एक को बचाया गया

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गावां के अमतरो पंचायत के धनेता निवासी कुमार भुला पिता अघनु भुला और लखन भुला पिता सुरेश भुला दोनों सुबह घर से काम की तलाश में निकले थे. इसी दौरान तालाब में नहाने उतरा मजदूर कुमार भुला पानी गहराई में डूबने लगा और बचाव के लिए चिल्लाकर साथी को आवाज लगाई. उसकी आवाज सुनकर लखन भी उसे बचाने के लिए तालाब में कूद पड़ा और वो भी तालाब में डूबने लगा. बाद में दोनों के चिल्लाने की आवाल सुनकर ग्रामीण जुटे और दोनों को तालाब से निकाला. तब तक कुमार भुला की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिले बाबूलाल मरांडी, कई ज्वलंत मुद्दों पर हुई चर्चा

पुलिस कर रही जांच

वहीं, लखन को ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस के सहयोग से गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर प्राथमिक उपचार कराया गया. वह फिलहाल खतरे से बाहर है. इधर, घटना की सूचना पर गावां थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया और मामले की जांट में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details