झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

भारत बंद: इलाज कराने रांची जा रही महिलाओं को नहीं मिली बस, लौटना पड़ा वापस

भारत बंद के कारण गिरिडीह से रांची जा रही कई महिला यात्रियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा है. महिलाएं इलाज के लिए रांची जा रही थी. बस नहीं मिलने से कई महिलाएं परेशान दिखीं

Operation of buses remained closed
भारत बंद का असर

By

Published : Sep 27, 2021, 9:26 AM IST

गिरिडीहः भारत बंद का जिले में असर देखा जा रहा है. यहां बंद के समर्थन में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, भाकपा माले सड़क पर उतर कर जहां प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं आम नागरिक इससे खासे परेशान दिखे. सड़कों पर कई लोग और महिलाएं ऐसी दिखीं जो किसी खास काम से रांची जा रहे थे लेकिन बंद के कारण उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह में भारत बंद का असर, सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी

बसों के परिचालन पर असर
बसों के परिचालन पर भारत बंद का असर पड़ा है. महत्वपूर्ण काम से घर से बाहर निकले लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है. गिरिडीह बस स्टैंड पर न केवल बसों को चलने से रोका गया बल्कि गिरिडीह से रांची जा रही कई बसों को वापस भी किया गया.

देखें वीडियो

स्टैंड पर खड़े रहे मरीज

गिरिडीह बस स्टैंड पर दो महिला मरीज भी बंद के कारण परेशान दिखीं. महिलाओं की माने तो उन्हें इलाज के लिए रांची जाना था, लेकिन बंद के कारण वे कई घंटों से बस स्टैंड पर खड़ी हैं लेकिन बस नहीं मिल रही है. उनके मुताबिक वे लोग सुबह 4 बजे ही यहां पहुंच गई. उन्हें नहीं पता था कि भारत बंद है और बसें नहीं चलेंगी.

बस संचालकों ने चलाने से किया मना

स्टैंड पर खड़े कई बस के ड्राइवरों ने बस चलाने से मना कर दिया है. उनकी माने तो यहां से बस खोल भी दें तो रास्ते में उनको कितने घंटे के लिए रोक दिया जाएगा किसी को पता नहीं है. ऐसे में उनके लिए बस चलाना मुमकिन नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details