झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौत, पति और बेटा घायल

गिरिडीह में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. वहीं, पति और बेटा घायल हो गए. पुरा परिवार बाइक पर सवार होकर चैनपुर गांव जा रहा था. इस बीच एक मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हो गया.

road accident in Giridih
महिला की मौत

By

Published : Feb 26, 2021, 7:32 AM IST

गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड तिरला मोड़ के निकट गुरुवार को देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति और बेटे घायल हो गए. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने लगभग 2 घंटे तक जीटी रोड को जाम रखा. प्रशासनिक पहल और मुआवजा दिए जाने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मृतका का नाम लक्ष्मी देवी है. तीनों एक ही बाइक पर सवार थे. पीछे से एक मिनी ट्रक के बाइक को ठोकर मारने से यह हादसा हुआ. घटना के विरोध में मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने शव के साथ जीटी रोड को लगभग दो घंटे तक जाम रखा. घटना की सूचना मिलने पर बगोदर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता और पुलिस मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें-झारखंड बजट 2021ः आदिवासियों के विकास को लेकर शिक्षा और रोजगार पर ध्यान दें सरकार

वहीं, बीडीओ के आश्वासन के बाद जीटी रोड से जाम हटाया गया. मौके पर मौजूद प्रमुख मुस्ताक अंसारी ने बताया कि मृतक के आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत मुआवजा दिए जाने सहित अन्य आश्वासन दिए जाने के बाद जाम हटा लिया गया. घायलों में पति रूपलाल यादव और बेटा सुरेंद्र यादव शामिल हैं. इसमें पति को गंभीर चोट लगी है, जबकि बेटे को मामूली चोट लगी है.

यह परिवार बगोदर के हेसला का रहने वाला है. बताया जाता है कि एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों डुमरी प्रखंड के चैनपुर गांव जा रहे थे. इस दौरान जैसे ही पेट्रोल पंप के पास पेट्रोल लेने के लिए बाइक को मोड़ा कि पीछे से आ रहे एक मिनी ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी. इससे महिला रोड के दाहिने तरफ गिर गई और ट्रक ने उसे पूरी तरह से अपने चपेट में ले लिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित भाग निकला. हालांकि टोल प्लाजा के सीसीटीवी फूटेज के आधार पर ट्रक का नंबर पुलिस को मिल गया है. इधर घायल रूपलाल यादव को इलाज के लिए बगोदर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details