गिरिडीह/बगोदर: गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के बगोदरडीह ग्रामीण जलापूर्ति योजना के अस्तित्व में आने से चार पंचायत के हजारों लोगों को पानी की सुविधा मिलेगी. इस योजना के तहत बगोदर पूर्वी, बगोदर पश्चिमी, जरमुने पूर्वी और जरमुने पश्चिम पंचायत के हजारों परिवारों तक पाइपलाइन द्वारा घर- घर पानी की आपूर्ति की जाएगी. इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या झेल रहे ग्रामीणों ने जल्द से जल्द वाटर सप्लाई योजना को अस्तित्व में लाने की मांग की है.
14 करोड़ की से बन रहा वाटर सप्लाई योजना
बगोदरडीह ग्रामीण जलापूर्ति योजना 14 करोड़ की लागत से बन रही है. हालांकि निर्माण कार्य को इस साल के मार्च महीने में पूरा करना था, लेकिन धीमे गति से निर्माण कार्य किए जाने से अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका है. योजना के साइट इंजीनियर मो. ताज ने दावा किया है कि आगामी अगस्त महीने तक योजना को अस्तित्व में लाया जाएगा.