झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हत्या के आरोपी के घर में ग्रामीणों ने लगाई आग, पुलिस की तत्परता से बची 8 की जान

गिरिडीह के पीरटांड़ में जमीन विवाद के कारण पहले एक की हत्या कर दी गई और बाद में हत्या के आरोपियों के परिवार को ही जिंदा जलाने की कोशिश की गई. बता दें कि पुलिस की तत्परता से 8 लोगों की जान बची है. इस पूरे मामले की जानकारी ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर ईटीवी भारत ने ली.

Villagers burnt killer house in giridih, Murder in land dispute in Giridih, Murder in Giridih, गिरिडीह में ग्रामीणों ने हत्यारे का घर जलाया, गिरिडीह में जमीन विवाद में हत्या, गिरिडीह में हत्या
ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत

By

Published : Jun 13, 2020, 6:37 PM IST

गिरिडीह: उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ के पिपराटांड़ में 15 एकड़ जमीन के विवाद में दो पक्ष हिंसक हो गए. 10 दिनों पूर्व एक युवक की हत्या इसी विवाद में कर दी गई. इसके बाद हत्या के आरोपी के पूरे परिवार को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया और आरोपियों के घरों में आग लगा दी गई. हालांकि समय पर पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक कुमार दलबल के साथ पहुंचे और किसी तरह आग लगे घर से 9 लोगों को निकालकर सुरक्षित ले जाने लगे. तभी आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के साथ आरोपियों के परिवार को घेर लिया. इस दौरान तीर से वारकर सुरेश मरांडी की हत्या कर दी गई. ग्रामीणों के उग्र तेवर और हालात बिगड़ता देख थानेदार ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इसके बावजूद लोग अड़े रहे. इस बीच डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली. तुरंत ही जिला से बल को भेजा गया जिसके बाद मामला शांत हुआ.

ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत
गांव में घेराबंदी कर लोगों को समझायासूचना पर पहुंचे डीसी-एसपी के अलावा एएसपी दीपक कुमार, एसडीएम प्रेमलता मुर्मू, एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह के साथ प्रमुख सिकंदर हेंब्रम, बीडीओ, सीओ के साथ डुमरी थाना प्रभारी बिंदेश्वरी दास भी पहुंचे. जिन घरों में हमला हुआ था, सुरक्षा की दृष्टिकोण से उन्हें गांव से हटाया गया. वहीं 3-4 जून को हीरालाल किस्कू की हुई हत्या के नामजदों को हिरासत में लिया गया और आक्रोशित लोगों को समझाया गया.
जानकारी देते डीसी राहुल कुमार सिन्हा

ये भी पढ़ें-कोलकाता से सासाराम जाने वाली बस हजारीबाग में दुर्घटनाग्रस्त, 20 से अधिक यात्री घायल

सुरेश पर हथियार दिखाने का आरोप
इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि हीरालाल की हत्या के बाद नामजद लगातार जान मारने की धमकी दे रहे थे. शनिवार को पंचायत थी. ऐसे में आरोपियों के परिजनों को बुलाया गया तो वे लोग नहीं आए. इसपर ग्रामीण आरोपियों के घर पहुंचे तो सुरेश अपने घर से हथियार निकालने लगा, जिसपर लोग आक्रोशित हो गए. जिसके बदले तीर चलाया गया, जिससे सुरेश की मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना था विवाद 15 एकड़ जमीन का है, जो एक दशक से चल रहा है.

मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारी
आग लगाने के साथ मारपीट का आरोपइधर, जिस घर में आग लगाई गई उसके लोग कहते हैं कि हीरालाल की हत्या के बाद से ही उन्हें धमकी मिल रही थी. शुक्रवार की रात को गांव के कई लोग उसके घर के आसपास मंडरा रहे थे. शनिवार की सुबह 8 बजे अचानक हमला किया गया, घर के सभी सदस्यों को पीटा गया. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते पुलिस नहीं पहुंचती तो सभी को मार दिया जाता.

ये भी पढ़ें-कोयला ढुलाई करने वाले वाहन उड़ा रहे हैं नियमों की धज्जियां, 17 वाहन सीज

क्या कहते हैं पदाधिकारी
इस मामले में डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि जिस परिवार पर हमला किया गया था उन्हें अभी सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. अभी गांव में स्थिति सामान्य है. एसपी ने कहा कि जिस सुरेश मरांडी की हत्या तीर मारकर की गई है, वह पूर्व में भी वांटेड था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details