गिरिडीहः बेंगाबाद ब्लॉक के महुआर पंचायत स्थित महुआर गांव में रविवार को वैक्सीनेशन के लिए आए सीओ को ग्रामीणों ने पीटा (Villagers beat up CO). बेंगाबाद सीओ को ग्रामीणों ने मारा है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने सीओ पर रॉड से हमला किया. जिसमें सीओ के हाथ में गंभीर चोट आई है. इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- कार के नीचे फेंका पटाखा, CO ने किया विरोध तो दुकानदार ने कर दी मारपीट
कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण का काम पूरे देश में युद्ध स्तर पर चल रहा है. सरकार के निर्देशानुसार देश में प्रखंड स्तर के पदाधिकारी कोविड वैक्सीनेशन में अपना दायित्व निभा रहे हैं. इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनशन कार्य में कर्मियों को कई तरह की बाधाओं और विरोध का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही मामला बेंगाबाद ब्लॉक में सामने आया है. यहां वैक्सीनेशन को लेकर मारपीट हुई है. जिसमें कोरोना वैक्सीन को लेकर सीओ से ग्रामीणों ने मारपीट की है.
मामले में हई कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार
जिला के बेंगाबाद प्रखंड में वैक्सीनशन के दौरान सीओ की पिटाई मामले में बेंगाबाद थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी के लिखित आवेदन के आधार पर थाना में कांड अंकित किया गया है. इस मामले में एक आरोपी लक्ष्मण ठाकुर को पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि सीओ के साथ मारपीट करने वाले दोनों आरोपी रामचंद्र ठाकुर और लक्ष्मण ठाकुर सगे भाई हैं. इस संबंध में इंस्पेक्टर सह बेंगाबाद थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने बताया कि सीओ कृष्ण कुमार मरांडी के आवेदन पर SC/ST Act एवं सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के अलावा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
सीओ पर हुआ हमला
गिरिडीह में वैक्सीनेशन को लेकर मारपीट हुई जिसमें बेंगाबाद सीओ को ग्रामीणों ने मारा है. मामला बेंगाबाद प्रखंड का है, जहां वैक्सीनशन कराने गए सीओ के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी, मारपीट की घटना में अधिकारी को गंभीर चोट पहुंची है. प्रखंड के महुआर पंचायत स्थित महुआर गांव में रविवार को वैक्सीनशन का कार्य किया जा रहा था. स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बेंगाबाद सीओ कृष्ण कुमार मरांडा खुद वैक्सीनशन का कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे और लोगों वैक्सीनशन के प्रति जागरूक कर रहे थे.
इसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति की अंचलाधिकारी से तूतू-मैंमैं हो गयी. जिसके बाद आरोपी व्यक्ति सीओ से उलझ गया और उनके साथ मारपीट पर उतारू हो गया. घटना को लेकर बताया जाता है कि आरोपी ने सीओ पर लोहे की रॉड से वार कर दिया, जिस कारण सीओ का हाथ टूट गया और शरीर के अन्य हिस्से में भी चोट पहुंची है. मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य ग्रामीणों के सहयोग से अंचलाधिकारी को बचाया गया. मारपीट का आरोप स्थानीय रामचंद्र ठाकुर एवं उनके परिवार के सदस्यों पर लगा है.
इसे भी पढ़ें- नर्सिंग कॉलेज में छात्रा की पिटाई का वीडियो वायरल, डायरेक्टर पर एफआईआर दर्ज
सूचना मिलते पहुंची अधिकारियों की टीम
गिरिडीह में सीओ की पिटाई हुई, इस मामले की सूचना मिलते ही बेंगाबाद बीडीओ मो. कय्यूम अंसारी, थाना प्रभारी कमलेश पासवान दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सीओ कृष्ण कुमार मरांडी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. इस दौरान मौके पर से एक व्यक्ति को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. फिलहाल अंचलाधिकारी का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है.
हमले में चोटिल अंचलाधिकारी वैक्सीन लेने से इनकार कर रहे व्यक्ति ने किया हमला
इस बाबत बेंगाबाद सीओ कृष्ण कुमार मरांडी ने बताया कि महुआर पंचायत में वैक्सीनशन कैंप का आयोजन किया गया था. कैंप के अलावा डोर टू डोर वैक्सीनशन का काम किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि बिना वैक्सीन लिए गए लोगों को चिन्हित कर उन्हें वैक्सीन देने का कार्य किया जा रहा था. जानकारी के अनुसार आरोपियों के परिवार के सदस्य कोरोना वैक्सीन लेने से मना कर रहे थे. वहीं आरोपी रामचंद्र ठाकुर के द्वारा अन्य लोगों को भी वैक्सीन नहीं लेने के लिए भड़काया जा रहा था. अंचलाधिकारी इसी बात को लेकर आरोपी को समझाने का प्रयास कर रहे थे. उसे समझाने का प्रयास किया जा रहा था कि अचानक वो सीओ के साथ उलझ गया और उनपर हमला कर दिया.