गिरिडीह: फेक आईडी बनाकर दो युवतियों को अश्लील मैसेज भेजनेवाले एक युवक को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक देवरी के घोसे निवासी अंकेश रंजन सिन्हा है. इस संबंध में साइबर थाना पुलिस ने बताया कि 13 फरवरी को सिहोडीह की एक युवती ने शिकायत की थी.
शिकायत में कहा था कि रांची में पढ़ाई के दौरान अंकेश से परिचय हुआ था. परिचय के बाद दोस्ती भी हुई. इस बीच उसके गलत नियत को देखकर युवती ने अंकेश से दोस्ती तोड़ ली. जिसके बाद अलग-अलग आईडी से अंकेश उसे और उसके रिस्तेदारों को फेसबुक के साथ-साथ इंस्टाग्राम में मैसेज करने लगा. मैसेज में अश्लील बातें लिखकर परेशान करने लगा.