गिरिडीह/गांडेय: गांडेय मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में पिता-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि इस घटना में बच्चे की मां गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पिता और बेटे की मौत
जानकारी के अनुसार, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के विजयपुर निवासी अजीत हेम्ब्रम अपनी पत्नी सुसना मुर्मू और लगभग चार साल के बेटे प्रिंस हेम्ब्रम के साथ अपनी बेटी से मिलने महेशमुंडा स्थित आवसीय विद्यालय जा रहे थे.