झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, पत्नी गंभीर - ट्रक ने मारी टक्कर

गिरिडीह-गांडेय मुख्य मार्ग पर महेशमुंडा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को अपनी जद में ले लिया. हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रुप से घायल है.

अस्पताल में इलाजरत महिला

By

Published : Jul 28, 2019, 10:22 PM IST

गिरिडीह/गांडेय: गांडेय मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में पिता-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि इस घटना में बच्चे की मां गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सड़क हादसे में दो की मौत

पिता और बेटे की मौत
जानकारी के अनुसार, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के विजयपुर निवासी अजीत हेम्ब्रम अपनी पत्नी सुसना मुर्मू और लगभग चार साल के बेटे प्रिंस हेम्ब्रम के साथ अपनी बेटी से मिलने महेशमुंडा स्थित आवसीय विद्यालय जा रहे थे.

ये भी पढ़ें-आजम खान की अमर्यादित टिप्पणी उनकी गलत मानसिकता दर्शाती है: अन्नपूर्णा देवी

पत्नी घायल
इसी दौरान महेशमुंडा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को अपनी जद में ले लिया. जिससे मौके पर अजीत और उसके बेटे ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों और गांडेय पुलिस के सहयोग से गंभीर रूप से घायल अजीत की पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details