गिरिडीह: जिला के डुमरी मुख्य मार्ग स्थित चिरकी पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई है. मृतक की पहचान महेशलुंडी निवासी 55 वर्षिय सुरेश गिरि के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पीरटांड़ पुलिस ने घटनास्थल से शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.
गिरिडीह: अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत, घर में छाया मातम - गिरिडीह में सड़क हादसा
गिरिडीह के अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. एक की मौत सड़क हादसे में हुई. वहीं दूसरे की मौत बिजली का पोल पर चढ़कर तार बिछाने के दौरान हो गई है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीहः वज्रपात की दो अलग-अलग घटनाओं में 2 बच्चियों की मौत, 3 घायल
सुरेश गिरि बाइक से जा रहा था. जिसकी टक्कर सामने से आ रही कार से हो गई. घटना के बाद कार को लेकर चालक फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने कार को पकड़ लिया है. उससे आगे की कार्रवाई की जा रही है.
खंभे से गिरकर मजदूर की मौत
दूसरी तरफ तिसरी प्रखंड के रोहनिया टांड गांव के पास बिजली का पोल पर चढ़कर तार बिछाने के दौरान एक मजदूर नीचे गिर गया. इस घटना में भेलवघाटी थाना के फुटका गांव के रहने वाला किशोर बेसरा घायल हो गया. देर शाम को इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.