झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में अलग-अलग घटना में दो की मौत, दो घायल

गिरिडीह के जमुआ में दो अलग-अलग हादसों में दो की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. बता दें कि पहली घटना में एक की कुएं में गिरने से मौत हुई. वहीं दूसरी घटना बाइक दर्घटना में एक की मौत और दो लोग घायल हो गए. फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है.

रोते-बिलखते परिजन

By

Published : Oct 11, 2019, 2:23 PM IST

गिरिडीह,जमुआ: जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. एक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई, तो दूसरे की मौत कुएं में गिरने से हो गई.

देखें पूरी खबर

पहली घटना
पहली घटना देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरनीघोसे गांव की है. यहां पुरनीघोसे गांव निवासी 50 वर्षीय घनश्याम तुरी गांव स्थित कुआं में नहाने गया था. नहाने के दौरान पैर फिसल जाने से वह कुएं में गिर गया. गांव के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें-लोहरदगाः दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, देसी कट्टा और कारतूस बरामद

दूसरी घटना
दूसरी घटना जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग के किसगो मोड़ के पास घटी. यहां पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक कोडरमा जिला के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपहंडी निवासी 60 वर्षीय भागवत साहू है. घायल अन्य दो लोगों की पहचान रूपहंडी के ही बंटी साहू और शिवनंदन साहू के रूप में की गई.

ये भी पढ़ें- JSCA में 19 अक्टूबर से तीसरा टेस्ट मैच, जानें कब और कितने दर पर मिलेंगी टिकटें

बकरी को बचाने में गिरे तीनों
बताया जाता है कि तीनों व्यक्ति अपने रिश्तेदार के घर से वापस डोमचांच लौट रहे थे. इस बीच किसगो मोड़ के पास मुख्य सड़क में अचानक एक बकरी दौड़ गई. इस दौरान बकरी को बचाने के चक्कर में बाइक सवार तीनों असंतुलित होकर गिर गए. तभी स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जमुआ भेज दिया. जहां डॉक्टरों ने भागवत साहू को मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details