झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सड़क के बीच में सियार के आने से हुआ हादसा, दो की मौत - गिरिडीह में हादसे में दो की मौत

गिरिडीह के डुमरी में सोमवार को सड़क के बीच में एक सियार के आने से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खलासी की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे में दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

two died in accident in Giridih
दो की मौत

By

Published : Mar 2, 2020, 2:32 PM IST

डुमरी, गिरिडीहः निमियाघाट थाना क्षेत्र के बड़कीटांड के पास ऑटो पलटने से चालक और खलासी की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हदासे के बाद स्थानीय और पुलिस की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी भेजा गया.

देखें पूरी खबर

घटना के संबंध में बताया जाता है एक ऑटो सवारी लेकर निमियाघाट की ओर जा रहा था. इसी क्रम में बड़कीटांड़ के पास बीच सड़क पर एक सियार आ गया जिसे बचाने के क्रम में ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. जिससे ऑटो चालक और खलासी की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-5 सालों में बदलेगी राज्य की दशा और दिशा: मुख्यमंत्री

वहीं, ऑटो में सवार दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरीडीह भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details