डुमरी, गिरिडीहः निमियाघाट थाना क्षेत्र के बड़कीटांड के पास ऑटो पलटने से चालक और खलासी की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हदासे के बाद स्थानीय और पुलिस की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी भेजा गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है एक ऑटो सवारी लेकर निमियाघाट की ओर जा रहा था. इसी क्रम में बड़कीटांड़ के पास बीच सड़क पर एक सियार आ गया जिसे बचाने के क्रम में ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. जिससे ऑटो चालक और खलासी की मौत हो गई.