गिरिडीह: जिले के पर्यटन स्थलों को अब विकसित किया जाएगा. मशहूर पर्यटन स्थल उसरी वाटर फॉल (Usri Water Fall) और खंडोली को विकसित रूप देने की कवायद शुरू कर दी गई है. इसे लकेर डीपीआर तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है. राज्य के पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग के मंत्री हफिजूल हसन (Minister Hafizul Hasan) ने बताया कि गिरिडीह को उपलब्ध एक करोड़ के फंड से उसरी वाटर फॉल और बगोदर स्थित प्रसिद्ध चिरुआ शरीफ का सौन्दर्यीकरण का काम पूरा किया जाना है. इसके लिए डीसी को आवश्यक निर्देश दिया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें: झारखंड के दस प्रमुख धार्मिक पर्यटन केंद्रों की देखें तस्वीर
मंत्री हफिजुल हसन ने कहा कि गिरिडीह के लिए आवंटित एक करोड़ की राशि से पर्यटन स्थल को फिलहाल विकसित किया जाना है. उसके बाद खंडोली समेत अन्य पर्यटन स्थलों के विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उसरी वाटर फॉल गिरिडीह का चर्चित पर्यटन स्थल है, लेकिन रख रखाव के अभाव में विकसित नहीं हो पाया है, जल्द ही उसरी फॉल को विकसित कर एक बेहतर पर्यटन स्थल का रूप दिया जाएगा. वहीं जेएमएम विधायक डॉ सरफराज अहमद ने बताया कि खंडोली को विकसित रूप देने की तैयारी चल रही है. इसके लिए डीपीआर तैयार कर पर्यटन मंत्रालय को भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.