बगोदर, गिरिडीह: जिले में रविवार को आसमानी बिजली ने कहर बरपाया है. इस दौरान जिले में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई. इनमें बगोदर थाना क्षेत्र से दो और सरिया थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बता दें कि सरिया थाना क्षेत्र के रत्नाडीह गांव के निवासी 50 वर्षीय किशोर कुशवाहा की मौत हो गई.
गिरिडीह में कुदरत का कहर, वज्रपात से 3 लोगों की मौत - गिरिडीह में वज्रपात से तीन लोगों की मौत
गिरिडीह में वज्रपात से तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है, जिसमें जिले के बगोदर और सरिया थाना क्षेत्र के लोग शामिल हैं. इससे पहले भी जिले में दो लोगों की मौत वज्रपात से हुई थी.
वज्रपात से मौत
ये भी पढ़ें-नगर परिषद ने दिया होता ध्यान, तो पीएम आवास के लाभुकों का हो जाता कल्याण
इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल हो गया है. इसके पहले बगोदर के अटका पूर्वी पंचायत के गांधीटांड़ में किसान तिलक साव और मुंडरो पंचायत के बखरीडीह में 16 वर्षीय कुंजलाल कुमार की मौत हो गई थी.