गिरिडीह: अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के दलदला गांव में अपने मामा घर आए दो भाइयों की हत्या के मामले का अहिल्यापुर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. दोनों बच्चों का हत्यारा सगा मौसा ही निकला. चार लोगों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया गया था.
दो फरार
पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड में शामिल बच्चों के सगा मौसा, देवघर जिले के मरगोमुंडा का विकास यादव और जमुआ थाना क्षेत्र के जोरासांख निवासी सिकंदर यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा हत्या में शामिल दो अन्य फरार हैं, जिसकी तलाश की जा रही है.
सगे मौसे ने घटना को दिया अंजाम
इस पूरे मामले की जानकारी गांडेय पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि अभी तक कि जांच में यह बात सामने आयी है कि प्रेम प्रसंग में हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि चरघरा निवासी मुकेश यादव के दोनों बेटे 5 वर्षीय शिव यादव और 3 वर्षीय सोनू यादव की हत्या उसके सगे मौसा विकास यादव ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर किया है.
ये भी पढ़ें-नए सिरे से राज्य भर के फरारियों की बनेगी सूची, 30 जून तक जिलों के एसपी को डेडलाइन
हत्या कर तालाब में फेंक दी थी लाश
विकास का प्रेम प्रसंग मृतकों की मां से चल रहा था. उन्होंने बताया कि विकास की योजना थी कि बच्चों की हत्या के बाद उसकी साली (मृतक की मां) अपने पति मुकेश को छोड़कर उसके पास आ जाएगी. इसी उद्देश्य से उसके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात घर से दोनों बच्चों को उसके ननिहाल से अपहरण किया और इसके बाद तालाब के पास ले गए. वहां बच्चों के मुंह में कपड़ा ठूस दिया और दोनों के गर्दन में छड़ घोंप दिया. जब दोनों बच्चे मर गए तो उनके शव को छड़ समेत तालाब में देंक दिया और भाग गए.