गिरिडीह: लोन और उसके साथ ईएमआई लेकर समूह की महिला लीडर के फरार होने का मामला सामने आया है. ये ठगी लगभग 20 लाख रुपयों की है और इस ठगी की शिकार चार दर्जन महिलाएं हुई हैं. इस मामले की शिकायत रविवार को थाना में की गयी.
बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना इलाके के डांडीडीह में महिला ग्रुप का संचालन किया जाता है. यहां पांच-पांच महिला का ग्रुप बनाकर कई फाइनेंस कंपनियों से महिलाओं को 25 से 50 हजार रुपया का लोन दिलवाया गया. लोन की किस्त प्रत्येक सप्ताह समूह की लीडर के पास जमा करवाया गया. जब एक पखवाड़े से फाइनेंस कम्पनी के रिकवरी एजेंट महिलाओं के पास आकर किस्त मांगने लगे तो समूह की महिलाएं परेशान हो गई. महिलाएं जब अपनी ग्रुप लीडर के पास पहुंची तो पता चला कि रकम को लेकर वह लापता है.