झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लोन के रूपए लेकर ग्रूप लीडर फरार, रिकवरी एजेंट महिलाओं में डर - झारखंड समाचार

गिरिडीह में महिला समूह की ग्रूप लीडर 20 लाख रुपयों की ठगी करके फरार हो गई. जिसकी शिकायत महिला एजेंटों ने पुलिस से की अब पुलिस को फरार ग्रुप लीडर की तलाश जारी है.

ठगी का शिकार महिलाएं

By

Published : May 27, 2019, 3:42 AM IST

गिरिडीह: लोन और उसके साथ ईएमआई लेकर समूह की महिला लीडर के फरार होने का मामला सामने आया है. ये ठगी लगभग 20 लाख रुपयों की है और इस ठगी की शिकार चार दर्जन महिलाएं हुई हैं. इस मामले की शिकायत रविवार को थाना में की गयी.

जानकारी देती पीड़ित महिलाएं

बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना इलाके के डांडीडीह में महिला ग्रुप का संचालन किया जाता है. यहां पांच-पांच महिला का ग्रुप बनाकर कई फाइनेंस कंपनियों से महिलाओं को 25 से 50 हजार रुपया का लोन दिलवाया गया. लोन की किस्त प्रत्येक सप्ताह समूह की लीडर के पास जमा करवाया गया. जब एक पखवाड़े से फाइनेंस कम्पनी के रिकवरी एजेंट महिलाओं के पास आकर किस्त मांगने लगे तो समूह की महिलाएं परेशान हो गई. महिलाएं जब अपनी ग्रुप लीडर के पास पहुंची तो पता चला कि रकम को लेकर वह लापता है.

ये भी पढ़ें-झूठी हैं सांसद गीता कोड़ा, आदिवासियों को गुमराह कर हासिल की जीत : लक्ष्मण गिलुवा

ग्रुप की महिलाओं का आरोप है कि लीडर ने ठगी की है और लोन का किस्त के साथ उधारी के नाम पर ली गयी राशि को लेकर वह फरार हो गयी है. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला परिषद सदस्य प्रमिला मेहरा महिलाओं को लेकर थाना पहुंची और पुलिस के पास लिखित शिकायत दर्ज करवाई. इधर, मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर का कहना है कि शिकायत के बाद से फरार ग्रुप लीडर मीणा देवी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details