गिरिडीह: नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह में चोरों ने दो दिनों से बंद पड़े एक घर में सेंधमारी कर लगभग 40 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया है. घटना नगर थाना के पास स्थित सुरेश परशुराम नाम के बुजुर्ग के घर में अंजाम दी गई है.
घर पर नहीं थे दंपति
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुरेश अपनी पत्नी कौशल्या देवी के साथ घर में रहते हैं. इनकी तीन बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. बीते छह अगस्त को सुरेश अपनी पत्नी के साथ अपने रिश्तेदार से मिलने शहर से बाहर गए थे. नौ अगस्त को वे जब लौटे तो देखा कि उनके घर का दरवाजा अंदर से बंद है.
नगद के अलावा जेवरात पर हाथ साफ
बाद में पड़ोसियों को बुलाया और छत के रास्ते ऊपर के गेट के पास गए तो पाया कि ऊपर का ग्रिल टूटा हुआ है. उसके बाद सीढ़ी के दरवाजा का एक हिस्सा उखड़ा हुआ है और इसी के सहारे चोर अंदर दाखिल हुए थे. चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे नकद और जेवरात निकाल लिया. चोरों ने घर से 4.40 लाख नगद के अलावा जेवरात पर हाथ साफ किया है.