गिरिडीह: जिले में सदर अस्पताल में भर्ती किए गए कोरोना का संदिग्ध मरीज फरार हो गया है. अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से मरीज के फरार होने के बाद अस्पताल के कर्मियों में हड़कंप मच गया है. वहीं, इसकी जानकारी डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा को दी गयी है. जानकारी के बाद से जिला पुलिस की टीम के अलावा सीआईडी की टीम भी मरीज को ढूंढने में जुटी है.
गिरिडीह सदर अस्पताल से फरार हुआ कोरोना का संदिग्ध मरीज, CID कर रही तलाश - सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
गिरिडीह सदर अस्पताल से कोरोना का संदिग्ध मरीज फरार हो गया है. मरीज के फरार होने से अस्पताल में खलबली मच गई है. वहीं जिला प्रशासन भी मरीज की खोजबीन में जुटा है.
ये भी पढ़ें-कोरोना पर सरकार के फैसले से जनता खुश, कहा- जरूरी है सावधानी
बताया जा रहा है कि सोमवार को दिन में कोरोना वायरस के संदिग्ध युवक को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. भर्ती कराया गया युवक बिहार के पूर्णिया का रहने वाला था. युवक गिरिडीह के सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग का कोर्स कर रहा है. युवक को भर्ती करने के बाद से उसके स्वास्थ्य पर चिकित्सक नजर रखे हुए थे. दिन में सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा ने बताया था कि अभी युवक के स्वास्थ्य और लक्षण पर नजर रखी जा रही है. लेकिन शाम को जब मरीज की जांच करने कर्मी पहुंचे तो वह फरार मिला.