झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राष्ट्र गान गाते ही देशभक्ति के रंग में डूबे आक्रोशित लोग, SP की सूझबूझ - गिरिडीह में हंगामा

पथराव की घटना के बाद कालीबाड़ी चौक के पास लोगों की भीड़ जुटी थी. भीड़ में काफी संख्या में लोग शामिल थे और हर कोई आक्रोशित थे. तभी एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सूझबूझ के साथ काम लिया. एसपी सुरेंद्र ने सभी से बात की, हर किसी को समझाया और राष्ट्र गान गाने लगे. वहीं सभी ने उनका साथ दिया और वे शांत हुए.

Giridih SP Surendra Kumar Jha, Giridih Police, commotion in Giridih, stone pelting in Giridih, गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा, गिरिडीह पुलिस, गिरिडीह में हंगामा, गिरिडीह में पथराव
समझाते एसपी

By

Published : Jan 12, 2020, 9:31 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 11:41 PM IST

गिरिडीह: पथराव की घटना के बाद कालीबाड़ी चौक के पास लोगों की भीड़ जुटी थी. भीड़ काफी संख्या में थी और हर कोई आक्रोशित थे. सभी पथराव करने वाले पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे. लोग नारेबाजी कर रहे थे और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश साफ दिख रहा था.

देखें पूरी खबर

हालत बिगड़ता देख सूझबूझ से लिया काम
बता दें कि स्थिति काफी नाजुक थी. ऐसे में एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सूझबूझ के साथ काम लिया. एसपी सुरेंद्र ने सभी से बात की, हर किसी को समझाया. लोग भारत माता की जय का नारा लगा रहे थे. लोगों के आक्रोश को देखते हुए एसपी सुरेंद्र झा ने लोगों को समझाया.

ये भी पढ़ें- बीच सड़क वैन में लगी आग, पुलिस के पहुंचते ही गायब हो गई कार

एसपी ने समझाया
वहीं, लोगों की भावना और देशभक्ति के नारे को देखते हुए एसपी ने राष्ट्र गान गाना शुरू कर दिया. इसके बाद सभी लोग देशभक्ति गीत गाने लगे. लोग देशभक्ति गीत गाने के बाद सिर्फ एक ही मांग रखी की हर हाल में जिन लोगों ने पथराव किया है उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-CAA के समर्थन में BJP ने निकाली पदयात्रा, कहा- कानून का मकसद बसाना है, भगाना नहीं

एसपी ने दिया कार्रवाई का भरोसा
इसके बाद एसपी ने भी यह भरोसा दिया कि हर हाल में कार्रवाई की जाएगी. यहां के बाद एसपी सुरेंद्र टावर चौक पहुंचे. टावर चौक पर सड़क पर बैठे लोगों को भी एसपी ने समझाया और यहां पर बैठे लोगों के सामने भी देशभक्ति गीत शुरू किया. जिसके बाद लोग भी इसमें शामिल हो गए.

Last Updated : Jan 12, 2020, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details