झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सोलर सिटी में 29 हजार घरों पर लगेंगे सोलर पैनल, सरकार भी दिल खोलकर करेगी मदद

गिरिडीह को सोलर सिटी घोषित किया जा चुका है. पूरा शहर कैसे सोलर से ऊर्जा तैयार करेगा इसकी प्लानिंग भी सरकार के द्वारा की जा चुकी है. गिरिडीह सदर विधायक की जुबान से जानिए पूरी योजना.

giridih Solar City
giridih Solar City

By

Published : Oct 9, 2021, 8:02 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 8:20 PM IST

गिरिडीह: झारखंड का पहला सोलर सिटी है गिरिडीह. यह महत्वपूर्ण और महत्वकांक्षी योजना है. गिरिडीह के सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने इस योजना और इससे मिलने वाले लाभ की जानकारी साझा की है. विधायक ने बताया कि यह योजना बहुत ही महत्वपूर्ण है. राज्य की हेमंत सरकार ने इसके लिए गिरिडीह को प्राथमिकता दी है. इस योजना के तहत गिरिडीह शहर के 29 हजार पांच सौ 58 घरों पर सोलर पैनल लगेगा.


6 से 12 माह में तैयार हो जायेगी योजना
विधायक ने बताया कि इस योजना का लाभ वैसे ही लोगों को मिलेगा जिनके पास वैध बिजली कनेक्शन है. विधायक सुदिव्य ने बताया कि इस योजना को वैसे 6 माह में ही पूर्ण करना है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अक्तूबर 2022 से पहले पूरे शहर में सोलर पैनल लग जाएगा. उन्होंने बताया कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द यह योजना पूरी हो जाए.

सुदिव्य कुमार, विधायक, जेएमएम

ये भी पढ़ें:रांची स्मार्ट सिटी के दूसरे चरण का ई-ऑक्शन शुरू, जानिए कैसे होगी नीलामी

3 लाख से कम आयवालों को बंपर लाभ
विधायक ने बताया कि गिरिडीह शहर की बिजली की खपत 41 मेगावाट है. 41 मेगावाट विद्युत की खपत के लिए ही सोलर संरचना बनाई जा रही है. जो सोलर पैनल लगेंगे उससे 15 मेगावाट ऊर्जा उत्पादित की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस योजना की महत्व को देखते हुए राज्य सरकार ने 3 लाख से कम आय वाले लोगों को पैनल लगाने के लिए शत-प्रतिशत अनुदान देने की घोषणा कर दी है.जिनकी आय 3 लाख से अधिक है उन्हें सरकार द्वारा 70 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा. विधायक ने कहा कि इस योजना का लाभ लोगों को सीधे तौर पर मिलेगा.

Last Updated : Oct 9, 2021, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details