गिरिडीह: कोरोना का प्रभाव बढ़ते ही देश में लॉकडाउन लागू हुआ और एहतियात के तौर पर स्कूलों को बंद कर दिया गया. अभी भी स्कूल बंद है और बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन ली जा रही है. ऐसी व्यवस्था के बावजूद गिरिडीह जिले के कई स्कूलों में नियमों की अवहेलना की जा रही है. यहां पर पोशाक वितरण के नाम पर बच्चों को ना सिर्फ स्कूल बुलाया जा रहा है बल्कि भीड़ भी लगायी जा रही है.
इसी तरह का नजारा सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खावा में देखने को मिला. यहां पर स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बच्चों को पोशाक वितरण किया. इस दौरान प्रधानाध्यापक के चेहरे पर मास्क नजर नहीं आया. हालांकि जब कैमरा चमका तो मासाब बच्चों को दूरी बनाने की नसीहत देने लगे.