गिरिडीहः महिला हिंसा पर रोक लगे इसके लिए झारखंड पुलिस की महत्वपूर्ण पहल है शक्ति. इसके तहत महिलाओं को विशेष सुरक्षा दी जा रही है और हर थाने में महिला हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. अब पुलिस ने शक्ति स्क्वॉयड भी बनाया है. गिरिडीह जिले के 18 थानों में इसका गठन किया गया है. यह स्क्वॉयड महिला हिंसा पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई करेगा. साथ ही साथ घरेलू हिंसा पर रोकथाम के लिए भी कार्रवाई करेगी. जरूरत पड़ने पर काउंसलिंग भी की जायेगी.
शक्ति स्क्वॉयड: महिलाओं को मिलेगी सुरक्षा, घरेलू हिंसा पर विशेष नजर
महिलाओं की सुरक्षा के प्रति राज्य की पुलिस गंभीर है. पुलिस द्वारा पहले शक्ति एप लॉन्च किया गया था अब शक्ति स्क्वॉयड बनाया गया है. यह महिलाओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए काम करेगा.
shakti squad in giridih
गिरिडीह पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम आयोजित कर जिले के 18 थाना में कार्यरत शक्ति स्क्वॉयड के पदाधिकारियों को स्कूटी और टैब दिया गया. एसपी अमित रेणू, एएसपी हारिस बिन जमा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक रामनारायण चौधरी, सार्जेंट मेजर के हाथों पदाधिकारीयों को यह सम्मान दिया गया. इस दौरान एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को यह बताया कि किस तरह से महिला से जुड़े अपराध में कमी लाई जा सकती है. यह भी बताया कि कैसे काउंसलिंग करनी है.
Last Updated : May 2, 2022, 11:30 AM IST