झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शक्ति स्क्वॉयड: महिलाओं को मिलेगी सुरक्षा, घरेलू हिंसा पर विशेष नजर

महिलाओं की सुरक्षा के प्रति राज्य की पुलिस गंभीर है. पुलिस द्वारा पहले शक्ति एप लॉन्च किया गया था अब शक्ति स्क्वॉयड बनाया गया है. यह महिलाओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए काम करेगा.

shakti squad in giridih
shakti squad in giridih

By

Published : May 2, 2022, 10:44 AM IST

Updated : May 2, 2022, 11:30 AM IST

गिरिडीहः महिला हिंसा पर रोक लगे इसके लिए झारखंड पुलिस की महत्वपूर्ण पहल है शक्ति. इसके तहत महिलाओं को विशेष सुरक्षा दी जा रही है और हर थाने में महिला हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. अब पुलिस ने शक्ति स्क्वॉयड भी बनाया है. गिरिडीह जिले के 18 थानों में इसका गठन किया गया है. यह स्क्वॉयड महिला हिंसा पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई करेगा. साथ ही साथ घरेलू हिंसा पर रोकथाम के लिए भी कार्रवाई करेगी. जरूरत पड़ने पर काउंसलिंग भी की जायेगी.

गिरिडीह पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम आयोजित कर जिले के 18 थाना में कार्यरत शक्ति स्क्वॉयड के पदाधिकारियों को स्कूटी और टैब दिया गया. एसपी अमित रेणू, एएसपी हारिस बिन जमा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक रामनारायण चौधरी, सार्जेंट मेजर के हाथों पदाधिकारीयों को यह सम्मान दिया गया. इस दौरान एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को यह बताया कि किस तरह से महिला से जुड़े अपराध में कमी लाई जा सकती है. यह भी बताया कि कैसे काउंसलिंग करनी है.

देखें पूरी खबर
हर शिकायत पर हो कार्रवाईः एसपी ने कहा कि महिलाओं की हर शिकायत पर कार्रवाई होनी चाहिए. किसी महिला को मदद की दरकार है तो उसे मदद भी मिलनी चाहिए. कहा कि कई दफा ऐसा होता है कि महिला प्रताड़ना की शिकार होती रहती है और लोक लाज के भय से एफआईआर भी दर्ज नहीं करा पाती है या कराना नहीं चाहती है. ऐसे मामले को भी गंभीरता से देखना है. काउंसलिंग करनी है. किया जायेगा जागरूकःउन्होंनेकहा कि महिला हेल्प डेस्क जागरुकता भी फैलाने का काम करेगी. जिन क्षेत्रों में महिला हिंसा से संबंधित मामले ज्यादा आते हैं, वहां पहुंचकर प्रचार प्रसार करने का काम भी किया जायेगा. लोगों को महिला हिंसा से संबंधित कानून की जानकारी दी जाएगी. जिससे कि महिलाओं के प्रति हिंसा के मामलों में कमी आए. बाइट : अमित रेणू, एसपी
Last Updated : May 2, 2022, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details