सड़क के किनारे मिला केन बम, सुरक्षाबलों ने नाकाम की नक्सलियों की योजना - झारखंड में नक्सल
2019-06-17 13:31:14
नक्सलियों की योजना विफल, सड़क के किनारे मिला केन बम
गिरिडीह: पुलिस और सुरक्षा बलों को उड़ाने की योजना नक्सलियों ने बना रखी थी लेकिन सटीक सूचना पर जिला पुलिस बल और सैट के जवानों ने अभियान चलाया और सड़क के ठीक बगल में छिपाकर रखे केन बम बरामद कर लिए.
यह सफलता एसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर एएसपी दीपक कुमार द्वारा गठित टीम को मिली है. जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने उन्हें टारगेट करते हुए मधुबन थाना इलाके के धावाटांड़-भारती चलकरी सड़क पर बारूदी सुरंग बिछा रखी है.
इस सूचना पर एएसपी दीपक की अगुवाई में छापेमारी शुरू की गयी. छापेमारी के दौरान 10 किलो केन बम बरामद किया गया. एएसपी दीपक ने बम बरामद किए जाने की पुष्टि की है.