झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में  'सरकार आपके द्वार कार्यक्रम' का आयोजन, डीडीसी ने सुनी जनता की फरियाद - Sarkar Aapke Dwar Program

गिरिडीह में जिला प्रशासन की ओर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर लोगों को सरकारी अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और जनता ने भी अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया.

Sarkar Aapke Dwar Program organized in Giridih
'सरकार आपके द्वार कार्यक्रम' का आयोजन

By

Published : Feb 1, 2020, 5:06 PM IST

गिरिडीहः बगोदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में जिला प्रशासन ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में डीडीसी मुकुंद दास और एसडीएम राम कुमार मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान डीडीसी ने जनता की फरियाद को सुना और समस्याओं के निष्पादन का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि 'सरकार आपके द्वार कार्यक्रम' जनता के साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों का सीधा संपर्क करने का एक बेहतर पहल है. इससे जनता और प्रशासन के बीच की दूरियां दूर होती है. इस कार्यक्रम के दौरान लोग खुलकर अपनी बातों से पदाधिकारियों को अवगत कराते हैं. वहीं, सरकारी अधिकारियों को भी जनता के कार्यों का निष्पादन करने में सहूलियत होती है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-फर्जी दिव्यांग का प्रमाण पत्र बनाकर टैक्स से राहत दिलाने वाले CA और टैक्स प्रैक्टिशनर पर नजर: मुख्य आयकर आयुक्त

इस कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने सरकार के संचालित विकास और कल्याणकारी योजनाओं से भी जनता को अवगत कराया. साथ हीं सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. इस मौके पर कई स्टॉल भी लगाए गए थे. इसमें नियोजन के लिए निबंधन, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग आदि के स्टॉल लगाए गए थे. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details