गिरिडीह: अनियंत्रित मालवाहक वाहन ने आगे जा रहे एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे मालवाहक वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर केबिन में ही फंस गया. स्थानीय लोगों के प्रयास से केबिन में फंसे ड्राइवर को सुरक्षित निकाला गया. हालांकि वह इस घटना में घायल हो गया. जिसके बाद उसे बगोदर सीएचसी ले जाया गया. जहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया.
गिरिडीह: मालवाहक वाहन ने ट्रक को मारी टक्कर, चालक घायल - गिरिडीह में मालवाहक वाहन ने ट्रक को मारी टक्कर
गिरिडीह में गुरुवार को सड़क हादसा हुआ. हादसे में एक अनियंत्रित मालवाहक वाहन ने ट्रक को ठोकर मार दी. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं. उसका इलाज स्थानीय सीएचसी में कराया गया.
ये भी पढ़ें-गिरिडीहः खंभे से टकराते ही कार में लगी आग, एक दुकान भी जलकर राख
दरअसल, यह हादसा गुरुवार को बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड अटका में हुआ. घायल ड्राइवर का नाम रजय यादव है. वह उतर प्रदेश का रहने वाला है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मालवाहक वाहन बगोदर की ओर से बरकट्टा की ओर जा रहा था. इसी दौरान उसी दिशा मे जा रहे एक अज्ञात ट्रक को अटका बैंक मोड़ के पास मालवाहक वाहन ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. इससे मालवाहक वाहन के अगला हिस्सा का परखच्चा उड़ गया और चालक केबिन में फंस गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसको बाहर निकाला गया.