झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में रामनवमी पर दिखा रामभक्तों का उत्साह, अखाड़ा में जमकर उमड़ी भीड़ - giridih news

गिरिडीह में रामनवमी का पर्व काफी हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया. यहां जगह जगह सैकड़ों लोगों का जमवाड़ा रहा और लोगों ने परम्परागत हथियारों से करतब दिखाया.

Ram Navami in giridih
Ram Navami in giridih

By

Published : Apr 10, 2022, 9:17 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 9:56 PM IST

गिरिडीह: कोरोना काल में दो वर्षों तक रामनवमी का पर्व काफी फीका रहा था. न अखाड़ों का जुटान हुआ और न ही लोगों की भीड़ उमड़ी. लेकिन इस बार कोरोना का असर नहीं रहा तो रामनवमी का पर्व भी काफी धूमधाम से मनाया गया. अष्टमी की रात से ही जगह जगह अखाड़ों का जमावाड़ा लगता रहा. नवमी को विभिन्न हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना का दौर चलता रहा. वहीं शाम को अलग अलग अखाड़ा कमिटी का जमावड़ा लगने लगा.

गिरिडीह के बड़ा चौक पर कई आखाड़ा कमिटीयों का जमावड़ा लगा. यहां पर लोगों ने लाठी और तलवार समेत अन्य परम्परागत हथियार के साथ तरह तरह के करतब दिखाए. बड़ा चौक में विश्व हिन्दू परिषद, मारवाड़ी युवा मंच, माहुरी वैश्य महासभा समेत कई संगठनों ने स्टॉल लगाया था. यहीं पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू पहुंचे. यहां विधायक को सम्मानित किया गया. इसी तरह जेपी चौक पर भी अखाड़ा का आयोजन किया गया यहां भी विधायक पहुंचे और उन्हें सम्मानित किया गया.

शोभा यात्रा की जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: रामनवमी पर्व को देखते हुए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए थे. एसपी अमित रेणू खुद ही बड़ा चौक पर डटे थे. जबकि एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम अपने अपने क्षेत्र में डटे थे.
Last Updated : Apr 10, 2022, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details