बगोदर, गिरिडीह: जिले भर से युवाओं का पलायन तो रोजगार के लिए महानगरों में होता रहता है. गुरुवार को रेलवे पुलिस ने मुंबई जा रही दो नाबालिग लड़कियों को पकड़ा. पुलिस ने दोनों को सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू किया है. इसके बाद में दोनों लड़कियों को चाइल्ड होम के हवाले कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:गुमला में करायी जा रही थी नाबालिग लड़की की शादी, प्रशासन ने लगाई रोक
चाइल्ड होम ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए दोनों लड़कियों को परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि बुधवार रात को दोनों लड़कियां हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग कैंपस में घूम रहीं थीं. रेलवे पुलिस को मामला संदिग्ध लगा और उन्होंने दोनों से पूछताछ की. जिसपर दोनों लड़कियों ने बताया कि वे रोजगार के लिए मुंबई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि ट्रेन पकड़ने के लिए यहां आई हुई थीं.
मामले की जानकारी के बाद रेलवे पुलिस ने दोनों के परिजनों के साथ चाइल्ड लाइन के वर्कर भागीरथी देवी को इनके बारे में बताया. गुरुवार सुबह रेलवे पुलिस ने चाइल्ड लाइन की भागीदारी देवी के हवाले दोनों नाबालिग लड़कियों को कर दिया. जिसके बाद भागीरथी देवी ने सीडब्ल्यूसी में दोनों लड़कियों को प्रस्तुत करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली है कि किसी ने दोनों को बहला- फुसलाकर मुंबई ले जा रहा था. वहां पढ़ाई के साथ काम का प्रलोभन दोनों को दिया गया था. हालांकि दोनों को बहला- फुसलाकर मुंबई कौन शख्स ले जा रहा था इसकी जानकारी किसी को नहीं है.