गिरिडीह: 10 माह पूर्व अपने सगे भतीजे की हत्या कर फरार चल रहे एक युवक ने इस बार अपने तीन वर्षीय सौतेले भांजे की हत्या कर दी. हालांकि इस बार हत्या का आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया. हत्या का आरोपी धनवार थाना इलाके के चिहुटीमारन गांव का निवासी 30 वर्षीय मो. कुर्बान है.
तालाब से बरामद किया गया शव
बता दें कि कुर्बान ने शनिवार को अपने सौतेले भांजे को तालाब में डूबोकर कर मार डाला. घटना को मुफ्फसिल थाना इलाके के पंपू तालाब में अंजाम दिया गया. शनिवार की रात को युवक को स्थानीय लोगों की सहायता से पकड़ा गया और रविवार को तीन वर्षीय अरमान की लाश को तालाब से बरामद कर लिया गया.
ये भी पढ़ें-झारखंड से गायब दीपिका बिहार से बरामद, पति से अनबन के बाद हुई थी फरार
प्राथमिकी दर्ज
इस मामले को लेकर मुफ्फसिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. शनिवार को जिस बच्चे की हत्या की गई है वह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के गदीसलैमपुर का रहनेवाला है.
एक महीने पहले ही आया था गिरिडीह
बताया जाता है कि बच्चे की मां शबनम का मायके गिरिडीह जिले के धनवार थाना इलाके के चिहुटीमारन गांव है. मुहर्रम को देखते हुए अपनी मां के बुलाने पर शबनम एक माह पूर्व गिरिडीह आई और बरवाडीह में एक किराये के मकान में अपने तीन वर्षीय बेटे मो अरमान और दो माह की बच्ची के साथ रह रही है.
ये भी पढ़ें-जाकिर नाइक का वीडियो दिखाकर लड़की का करवाया धर्म परिवर्तन! परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
गुस्से में ली जान
शनिवार की दोपहर शबनम का सौतेला भाई उसके पास आया और अपने भाइयों से मनमुटाव को दूर करने को कहने लगा. इसका इंकार करने के बाद कुर्बान को गुस्सा आ गया और जब उसकी बहन सो गई तो उसने अपने भांजे को गोद में उठा लिया और उसे गिरिडीह रेलवे स्टेशन के पास स्थित पंपू तालाब में जाकर फेंक दिया.
गांव वालों ने की पिटाई
इधर, कमरे में बेटे को नहीं पाकर शबनम परेशान हो गई. इस बीच बरवाडीह की एक महिला ने शबनम को बताया कि उसके बेटे को लेकर उसका सौतेला भाई कुर्बान जा रहा था. इस बीच शनिवार की शाम तक कुर्बान फिर बरवाडीह पहुंचा. जिसे शबनम और गांव वालों ने पकड़ लिया. लोगों को शक हुआ कि कुर्बान ने बच्चे के साथ कुछ गलत किया है जिसके बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसकी सूचना थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को लगी. जानकारी पर थाना प्रभारी ने पुलिस की टीम को बरवाडीह भेजा और कुर्बान को पकड़ कर थाना लाया गया. जहां पूछताछ में आरोपी कुर्बान ने पूरी कहानी पुलिस को बताई.
ये भी पढ़ें-नहीं थम रही बच्चा चोरी की अफवाह, दो लोग मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बचे
सगे भतीजे की हत्या कर 10 माह से फरार था कुर्बान
3 वर्ष के मासूम भांजे की हत्या करनेवाला 30 वर्षीय मो कुर्बान उर्फ अताउला उर्फ अख्तर अंसारी साइको किलर है. इसे मासूमों की हत्या की लत लग चुकी है और घटना पर इस युवक को अफसोस भी नहीं है. बताया जाता है कि शनिवार को अपने भांजे मो अरमान की हत्या करने से पूर्व इस युवक ने अपने सगे भतीजे की हत्या लगभग दस माह पूर्व की थी. भतीजे की हत्या की प्राथमिकी धनवार थाना में दर्ज है और तभी से कुर्बान फरार था.
बात नहीं सुनने पर आ जाता है गुस्सा
पुलिसिया पूछताछ में कुर्बान ने बताया कि बचपन से ही उसे पिता का सहयोग नहीं मिला था और वह अपने बड़े भाई के साथ कचरा चुनने का काम करता था. वह फिर बैंगलुरु जाकर होटल में काम करने लगा जिसकी कमाई वह बड़े भाई को देता था. उसकी शादी होने के बाद एक बच्चा भी है. बड़ा भाई उसे बाहर कमाने भेज देता था. बाहर जाने में देरी करने पर बड़ा भाई उसे मारता था और उसकी पत्नी भी बड़े भाई का साथ देती थी. जिससे उसे संदेह होने लगा की उसकी पत्नी और बड़े भाई के बीच गलत संबंध है.
भतीजे की भी ली है जान
इसी गुस्से में आकर 10 माह पूर्व उसने अपने बड़े भाई के 8 वर्षीय बेटे अरमान की हत्या गला रेतकर कर दी. जिसके बाद बैंगलरु भाग गया. इस घटना के समय उसकी एक बहन भी मौजूद थी. उसकी बहन अभी जेल में बंद है.
ये भी पढ़ें-यमराज बनकर सड़क पर दौड़ता है हाइवा, लोगों ने गुलाब देकर कहा- बख्श दें प्लीज
दो हत्या की बात कबूली: थाना प्रभारी
थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार कुर्बान ने अपने भांजे के साथ भतीजे की हत्या की बात को कबूल किया है. इसकी जानकारी धनवार थाना को भी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि पारिवारिक विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है.