बगोदर, गिरिडीह: बगोदर प्रखंड में भाकपा माले ने विभिन्न सवालों को लेकर प्रदर्शन किया गया. राहत पैकेज के नाम पर धोखेबाजी, यातनागृह में तब्दील क्वॉरेंटाइन सेंटरों और देशभर में प्रवासी मजदूरों की सड़क और अन्य दुर्घटनाओं से हो रही मौतों के विरोध में राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध के तहत सरिया रोड स्थित शहीद कामरेड महेंद्र सिंह स्मृति भवन बगोदर और पोखरिया में प्रदर्शन किया गया.
गिरिडीह में भाकपा माले ने किया प्रदर्शन, प्रवासी मजदूरों को हो रही परेशानियों का उठाया मुद्दा
गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में भाकपा माले ने विभिन्न सवालों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इस दौरान बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस मौके पर विधायक ने कहा कि देश भर में प्रवासी मजदूर केंद्र सरकार की घोर असंवेदनशीलता की वजह से अत्यंत ही तकलीफ से गुजर रहे हैं. सैकड़ों प्रवासी मजदूरों की सड़क दुर्घटनाओं और हजारों किलोमीटर पैदल चलने की वजह से मौतें हो रही हैं. दूसरी तरफ किसी भी तरह से दुख तकलीफ सह कर प्रवासी मजदूर घर लौटे हैं तो क्वॉरेंटाइन सेंटरों में सुविधाओं का घोर अभाव झेल रहे हैं. राहत पैकेज के नाम पर आम जनता से साथ धोखेबाजी की जा रही है.